
2 आरोपियों सहित आबकारी ने पकड़ी 75 लीटर कच्ची महुआ शराब व 2500 कि.ग्रा. महुआ लाहन
बलौदाबाजार. जिले के आबकारी वृत्त पलारी अंतर्गत ग्राम खैरी में आबकारी विभाग को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. आबकारी विभाग ने एक बार फिर मुस्तैदी दिखाते हुए बड़ी मात्रा में तैयार हो रही महुआ शराब सहित 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है जिसमें जप्त मदिरा - 75 लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब तथा 2500 कि.ग्रा. महुआ लाहन बड़ी मात्रा में पकड़ी गई है l आरोपी- 1. तेजराम बांधे पिता श्यामनाथ उम्र 40 वर्ष सकिन खैरी थाना पलारी
2. बुलानता पिता रामबगस दंडेकर उम्र 35 वर्ष साकिन खैरी थाना पलारी की भी गिरफ्तारी की गई है l जिला कलेक्टर बलोदाबजार रजत बंसल के निर्देश के तारतम्य में जिले के सहायक आयुक्त आबकारी विकास गोस्वामी के मार्गदर्शन में दिनांक 06-04-2023 को प्राप्त सूचना के आधार पर आबकारी विभाग को ग्राम ग़स्त के दौरान सूचना मिली की तेजराम बांधे द्वारा अपने मकान में भारी मात्रा में अवैध मदिरा का निर्माण...