दिनांक : 25-Apr-2024 10:19 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

3 माह पूर्व आबकारी कैश कलेक्शन में जबरन घुसकर मारपीट करने वाले आरोपियों को फिर से शासकीय मदिरा दुकानों में बिठाया गया

31/07/2023 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजार जिले के आबकारी विभाग के संरक्षण में जिले की अधिकतर शासकीय मदिरा दुकानों में सुपरवाईजर व सेल्स मेन अपराधी प्रवित्ति के व्यक्ति काम कर रहे है जिसकी वजह से आये दिन कोचियों सहित अवैध शराब की बिक्री दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही और साथ ही जिले की शराब दुकानों पर लगातार हो रही ओव्हररेट की शिकायतें सोशल मिडिया आदि से पहुँच रही है l

अपराधी प्रवित्ति के कार्यरत कर्मचारियों द्वारा आम लोगों से ओव्हररेट के नाम से अवैध वसूली कर रहे है और रोक-टोक करने और विरोध कर उचित दर पर शराब मांगे जाने पर मारपीट कर रहे है जिसका भी वीडियो आदि कई बार समाचार, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से जानकारी प्राप्त होती रही है, जिसकी पुष्टि इससे भी होती है कि हाल ही में 3 माह पूर्व 14 अप्रेल 2023 को थाना सिटी कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक 214/2023 धारा 294,323,506,452 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर शासकीय मदिरा दुकान के 8 सुपरवाईजर/सेल्समेन की गिरफ्तारी हुई थी l

उक्त मामले में प्रार्थी खुद आबकारी कैश कलेक्शन विभाग के मैनेजर अनिल सिंह है जिन्होंने खुद थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि आबकारी विभाग बलौदाबाजार में पदस्थ उक्त 8 कर्मचारियों ने जबरन कैश कलेक्शन कार्यालय में घुसकर गाली-गलौच कर मारपीट की और आबकारी एडीओ रवि पाठक के नाम से भी गाली-गलौच किया गया, मामले की सारी जानकारी आबकारी विभाग के आला अफसरों को होने के बावजूद जमानत पर रिहा ये आरोपी पुनः आबकारी की शासकीय शराब दुकानों में सुपरवाईजर व सेल्स मेन के कार्य में बलौदाबाजार, रवान, अर्जुनी, भाटापारा, पलारी की शराब दुकानों में लगाये गये है जिसकी भी पुष्टि सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त जानकारी से की गई है l ऐसे प्रयोजन से आबकारी नियमों की धज्जियां उड़ रही चूंकि खुद आबकारी विभाग द्वारा बनाये नियम अनुसार किसी भी व्यक्ति का नाम यदि किसी पुलिस थाने में अपराधी के रूप में पंजीकृत हुआ है ऐसे लोगों को किसी भी कार्य पर नहीं लेना है l संबंधित पूरा मामला जिला आबकारी विभाग के संज्ञान में था उसके बावजूद जानबूझकर शराब दुकानों में भय का माहौल बनाने एवं ओव्हररेट व अवैध वसूली सहित कोचियों को शराब मुहैय्या कराने का उद्देश्य के लिए ऐसे अपराधियों को शरण देना प्रतीत हो रहा है l वर्तमान में उक्त आरोपी भाटापारा के सुरखी रोड सहित पदस्थ मदिरा दुकान में ग्राहकों पर खौफ बनाकर अवैध ओव्हररेट की वसूली कर रहे जिसकी भी जानकारी सूत्रों से प्राप्त हो रही है,

वही हाल ही में पलारी शराब दुकान के कर्मचारियों ने सरपंच सहित कई ग्रामीणों को ओव्हररेट नहीं देने पर बुरी तरह मारपीट कर लहूलुहान कर दिया था जिस पर भी थाना पलारी ने दिनांक- 17.07.2023 को अपराध क्रमांक- 325/2023 धारा- 147,148,149, 294, 323, 506 बी भादवि के तहत अपराध पंजीबध्द कर शराब दुकान पर कार्यरत कर्मचारियों को गिरफ्तार किया था, बड़े शर्म की बात है कि उक्त आरोपियों को भी आबकारी विभाग ने पुनः उक्त शराब दुकान पर बैठा दिया है, आबकारी विभाग की ऐसी सोच व प्रतिक्रियाओं से जन-मानस का जीवन खतरे में है l आबकारी विभाग जिस प्रकार आरोपियों को संरक्षण दे रहा है उससे भविष्य में कोई बड़ी घटना घट सकती है

यही नहीं यदि उच्च स्तरीय जॉच हुई तो शराब दुकानों में कार्यरत 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी अपराधी प्रवित्ति के मिलने की उम्मीद है l मुख्य बात तो यह है कि सरकार अपराधियों के खिलाफ है और प्रतीत होता है कि जिले के आबकारी विभाग सरकार की छवि खराब करने के प्रयासों में लगे है

उक्त संबंध में जिले की शराब दुकानों के प्रभारी आबकारी उप निरीक्षक जलेशसिंह का कहना है कि वे सिर्फ दुकानों की देख-रेख प्रभारी है, कर्मचारियों को रखने की जवाबदारी जिला आबकारी कार्यालय की है.

उक्त संबंध में जिला आबकारी कार्यालय के एडीओ समीर मिश्रा का कहना है कि संबंधित मामले में जिले के आबकारी अधिकारी ही बता पाएंगे.

उक्त संबंध में आबकारी आयुक्त एवं जिला आबकारी अधिकारी विकास गोस्वामी से कुछ दिनों पूर्व चर्चा हुई थी जिस पर उन्होंने 2-3 दिनों में रिपोर्ट मंगा कर बताने की बात कही थी और आज उक्त अधिकारी मोबाईल नहीं उठा रहे.

उक्त संबंध में जानकारी लेने हेतु आबकारी एडीओ रवि पाठक से भी सम्पर्क किये जाने का प्रयास किया गया किन्तु इन्होने भी मोबाईल नहीं उठाया.

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।