दिनांक : 27-Apr-2024 09:47 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदाबाजार : न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा ने धुमधाम से मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह

16/08/2023 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजार न्यू विस्टा लिमिटेड रिसदा सीमेंट संयंत्र ने राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस बहूत ही धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर क्लस्टर हेड श्री राजू रामचंदन सहित सहित सभी विभागाध्यक्ष, सुदीक्षा लेडिज क्लब की अध्यक्ष श्रीमती जंयती रामचंदन, कर्मचारीगण तथा उनके परिवार बडी संख्या में उपस्थित थे ।

सर्वप्रथम श्री राजू रामचंदन के ध्वजारोहण के पष्चात् राष्ट्रगान गाकर तिरंगे काे सलामी दी गयी तथा भारतमाता के जयकारे का उदघोस के साथ भव्य गणवतंत्र दिसव कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। तत्पष्चात् उन्होने परेड की सलामी ली तथा निरीक्षण किया । इसके उपरांत उन्होने अपने अपने ओजस्वी उद्बोधन में सर्वप्रथम सभी को 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा इसके महत्व को बताते हुए सभी को राष्ट्रप्रेम तथा सदभावना की बात कही।

उन्हाेने आगे देष की क्रमिक विकास प्रक्रिया को विस्तार से बताते हुए कहा कि संयंत्र देष के विकास की धुरी है जब संयंत्र भलीभांति चलते है तब विकास का पहिया धुमता है । उन्हाेने चार बिन्दूओं पर विषेष बल देते हुए कहा कि संयंत्र के कर्मचारियाें काे सिर्फ लक्ष्य अनुरुप उत्पादन ही हमारा ध्येय नही है अपितु पूरी सुरक्षा एवं सावधानी के साथ कार्य करते हुए अपने लक्ष्य काे हासिल करना महत्वपूर्ण है इसके अलावा कार्य की गुणवत्ता में निरंतरता एवं प्रतिबद्धता भी आवश्यक है । कार्य परिसर एवं समस्त वातारण की स्वच्छता काे बनाए रखने पर जोर दिए। संयंत्र के कार्य के साथ ही साथ परिवार के प्रति जिम्मेदारियों को निर्वहन करते हुए आगे बढने हेतु प्रेरित कियें।

कार्यक्रम की अगली कडी में सुदीक्षा लेडिस क्लब की ओर से बच्चों ने देषभक्ति पर आधारित समूह नृत्य प्रस्तुत किये । इसके उपरांत मिडिल स्कूल कुकुर्दी की बालिकाओं ने बेटी बचाओ बेटी बचाओ थीम पर भव्य नाटक की प्रस्तुति देकर बेटी काे आगे बढाने का संदेश दिया। तदुपरांत सी.एस.आर कौषल विकास प्रषिक्षण केन्द्र से आई प्रशिक्षार्थियाें ने देशभक्ति से ओतप्राेत पेरोडी सांग पर नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की अगली कडी में मनमोहन सिंह ने कांगाे वादन किया तथा पीलाराम साहू और जितेन्द्र आगरे ने गीत गाए ।

कार्यक्रम की अगली कडी में रस्सा खींच का फाईनल मैच खेला गया । इसके तुरंत बाद भारत के इतिहास तथा छत्तीसगढ पर आधारित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी हुआ जिसमे लोगाे ने उत्साह से भागा लिया एवं जवाब दिये । इसके उपरांत क्लस्टर हेड श्री राजू रामचंदन एवं सुदीक्षा लेडिज क्लब की अध्यक्ष श्रीमती जंयती रामचंदन ने कार्यक्रम मे प्रस्तुति देने वाले सभी प्रतिभागियाें तथा सुरक्षा पर बेहतर कार्य करने वाले सुरक्षाकर्मियों काे पुरस्कार प्रदान कर उन्हे सम्मनित किये ।

अन्त में मानव संसाधन विभाग के उपमहाप्रबंधक श्री संजय सुतार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन मे योगदान देने के लिये पुरी टीम, कार्यक्रम मे भव्य प्रस्तुति देने वाले प्रतिभागियों तथा कार्यक्रम मे शामिल हाेने के लिये सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों का आभार व्यक्त
किये.

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।