दिनांक : 28-Apr-2024 03:15 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदाबाजार : आबकारी विभाग ने मध्यप्रदेश निर्मित शराब सहित नकली देशी शराब बनाते हुए आरोपी को पकड़ा

14/08/2023 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजार. जिले के आबकारी विभाग ने नकली शराब बनाने वाले के विरूद्ध बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए बड़ी मात्रा में मध्यप्रदेश मे निर्मित मदिरा, नकली ढक्कन, रैपर, स्कैनर एवं प्रिंटर सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात हो कि लंबे समय से भाटापारा सिमगा क्षेत्र में नकली

शराब की बिक्री की सूचना मुखबिरो से प्राप्त हो रही थी। सूचना के आधार पर आबकारी उप निरीक्षक जलेश सिंह अपने सहयोगी अधिकारियों एवं कर्म चारियों के साथ सिमगा स्थित मांढर ग्राम में दिलीप घृतलहरे के मकान की तलाशी ली जहाॅ पर आरोपी दिलीप घृतलहरे नकली शराब बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।

घर की तलाशी लेने पर मध्यप्रदेश मे निर्मित 350 नग मदिरा मसाला पाव और आंगन मे खड़ी कार से 500 नग मध्यप्रदेश मे निर्मित गोवा स्पेशल व्हिस्किी और 150 नग नकली देशी मदिरा मसाला जिसमे छत्तीसगढ़ का लेबल एवं नकली ढक्कन लगा हुआ बरामद हुआ साथ ही घर से 2000 नग देशी मदिरा मसाला  का नकली ढक्कन और 2000 नग विदेशी मदिरा गोवा का नकली ढक्कन एवं 800 नग देशी मदिरा मसाला का नकली लेबल भी बरामद हुआ। जांच से पता चला की नकली शराब हेतु लेबल की छपाई आरोपी घर मे रखे प्रिंटर मशीन से करता था। उपरोक्त सभी सामाग्री को विधिवत जप्त करते हुए साथ ही अपराध मे प्रयोग वाहन मारूति सुजुकी क्रमांक सी.जी. 04 एच.सी. 6452 को भी जप्त किया गया एवं आरोपी को हिरासत में लिया गया है.

नकली शराब बनाने हेतु मध्यप्रदेश की शराब आरोपी को कैसे प्राप्त होती थी, की जांच चल रही है। आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क), 34(2), 36, 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। जप्त किये गये सामाग्री का बाजार मूल्य 650000/- है। संपूर्ण कार्यवाही जिला कलेक्टर चदंन कुमार के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त आबकारी विकास गोस्वामीे एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी समीर मिश्रा के मार्गदर्शन मे आबकारी उप निरीक्षक जलेश सिंह, विपिन पाठक एवं आबकारी के स्टाफ द्वारा किया गया।

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।