
शैलेश नितिन त्रिवेदी : इंटरलोककिंग से छत्तीसगढ़ के रेलवे यात्रियों हो रही है परेशानी, कई ट्रेनें रद्द या लेट
रायपुर। कांग्रेस के जाने माने नेता शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आज अपने आधिकारिक फेसबुक पेज के माध्यम से छत्तीसगढ़ के रेलवे यात्रियों को इंटरलोककिंग से हो रही असुविधा पे नाराजगी प्रकट की है। उन्होंने पावर प्लांटों में बिजली के लिए कोयला नहीं होने की खबरें और अडानी समूह की माल गाड़ियों को पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेनों के ऊपर वरीयता मिलने की बात भी कही है।
उन्होंने कहा कि "दैनिक रेल यात्री मजबूर किए जाएंगे पैसेंजर और लोकल ट्रेनों के कैंसिलेशन से होने वाली असुविधा और परेशानी भुगतने के लिए अडानी का कोयला बंदरगाहों से लेकर बिजली घरों तक ले जाने वाली रेने धड़ाधड़ दौड़ेंगी और विरोध में उठने वाली हर आवाज राष्ट्र विरोधी करार दे दी जाएगी।"
फेसबुक पर पोस्ट पढ़े.
...