दिनांक : 25-Apr-2024 10:23 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

इष्टदेव पर अभद्र टिप्पणी से नाराज सिंधी समाज ने कार्यवाही करने सौपा ज्ञापन

30/12/2022 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar, Chhattisgarh    

बलौदाबाजार (इस्पात टाइम्स) l सिन्धी समाज के ईष्ट देवता भगवान झूलेलाल जी के ऊपर अभद्र एवँ अमर्यादित टिप्पणी करने वाले के खिलाफ प्रथम सूचना दर्ज करने की मांग पर आज सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ सिंधी समाज अनुसार बलौदाबाजार सिंधी समाज ने भी महामहिम राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित स्थानीय जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपा है l

विगत कुछ दिनों पूर्व सोशल मिडिया पर सौरभ चंद्राकर एवँ उनके साथियों द्वारा सिन्धी समाज के ईष्ट देव भगवान श्री झूलेलाल जी के ऊपर अपमान जनक टिप्पणी कर रहे है, जिससे ना केवल सिन्धी समाज की भावनाओं को ठेस पहुंची है और समाज की भावनाएं आहत हुई है वरन् समाज में वैमनस्यता फैलाते हुए सामाजिक तनाव का वातावरण निर्मित किया जा रहा है जिससे छत्तीसगढ़ का शांत और सौहार्दपूर्ण माहौल ख़राब हो रहा है।
ज्ञातव्य है कि विगत दिनों शासकीय रुप से प्रशासन द्वारा कटोरा तालाब का नाम सिन्धी समाज की मांग पर झुलेलाल सरोवर कर दिया गया था, जो शासन-प्रशासन की पूर्ण सहमती और वैधानिक तरीके से किया गया। जिस पर लगातार भगवान झुलेलाल और समाज के नाम से सोशल मिडिया पर अनर्गल और अनुचित टिप्पणियां की जा रही है, जिससे सिन्धी समाज में रोष व्याप्त है। साथ ही सिंधी समाज ने उक्त संबंध में करबद्ध निवेदन किया है कि दोषियों के खिलाफ तत्काल प्रथम सूचना (FIR) दर्ज करके उनके खिलाफ शीघ्रातिशीघ्र ठोस कार्यवाही की जाये जिससे वो बार-बार छत्तीसगढ़ के शांत एवँ सौहार्दपूर्ण वातावरण को दूषित करने की हिम्मत ना कर सकें l ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से मुखी साहब अशोककुमार माधवदास पंजवानी, अशोककुमार मेघराज पंजवानी, इंद्रकुमार पंजवानी, दिलीप रोहरा, चंद्रपाल परसवानी, अशोक हरिरमानी, नरेश गनशानी, शंकर दुलानी, दीपक देवनानी, वीरेंद्र रोहरा, विक्की देवनानी आदि सहित समाज के वरिष्ठजन उपस्थित थे l

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।