दिनांक : 27-Apr-2024 09:10 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

खनिज न्यास निधि से निर्मित यात्री प्रतिक्षालय चढ़ा भ्रष्टाचार की भेट 1 साल में ही हो गया धराशाही

30/12/2022 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजार (इस्पात टाइम्स)। जिले के बलौदाबाजार ब्लाक अंतर्गत ग्राम रवान, रिसदा, सेम्हराडीह व सकरी में प्रति यात्री प्रतिक्षालय अनुसार 6 लाख 10 हजार की राशि से निर्माण हुए यात्री प्रतीक्षालय मात्र 1 साल में ही हो रहे धराशाही जिससे ठेकेदार द्वारा निम्न स्तर के मटेरियल का उपयोग कर बनाया जाना उजागर हो रहा l अधिकारियों के लगातार अनदेखी से कमीशनखोरी होना प्रतीत हो रहा है जिससे क्षेत्र के आमजनों हेतु लोकहित उपयोगी यात्री प्रतीक्षालय आज भ्रष्टाचार के भेट चढ़ रहे है l आम लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा कम लागत में निर्माण कार्य कर लाखों रुपए बचाने के चक्कर में ऐसा कार्य जनप्रतिनिधि व अधिकारियों से मिलीभगत में किया गया होगा। वही क्षेत्र में बने इन यात्री प्रतिक्षालयों की बात की जाए तो इन्हें बने केवल एक ही साल हुए हैं, परिस्थियाँ यह है कि वर्तमान में यात्रियों को वहां बैठने का भी सुरक्षित स्थान नहीं मिल रहा है या कहे कि यात्रीगण असुरक्षा के नाते मानों भयभीत हो रहे हो, वही ग्राम रवान में बने यात्री प्रतिक्षालय में स्टील कुर्सी ही गायब हो गई है यहां यात्री प्रतीक्षालय की स्थिति जीर्ण शीर्ण है। ग्राम रिसदा की बात करें तो यात्री प्रतीक्षालय में लगे रेलिंग लगातार टूट रहे हैं एक दो स्टील की कुर्सियां ही गायब है। वही ग्राम सेमहराडीह में बने यात्री प्रतीक्षालय की बात करें तो अमानक सामग्री व कार्य ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरतते हुए घटिया सामग्री का उपयोग किया गया जिस कारण से प्रतीक्षालय के लिए बने चबूतरा ही धस गया है जिसमें लगे टाइल्स पूरी तरह से उखड़ जाने के कारण स्टील की कुर्सियां टूट रही हैं वहां की यात्री प्रतीक्षालय की स्थिति बद से बदतर है प्रशासन को ध्यान देना चाहिए कि लाखों रुपए खर्च कर जहां-जहां यात्री प्रतिक्षालय बनाया गया है। उन्हें संधारण और रखरखाव की भी व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि लोगों को उसका लाभ मिल सके।

वही यह भी प्रमुख मायने रखता है कि क्या जिम्मेदार अधिकारी ठेकेदारों पर करेगे कार्यवाही

डीएमएफ योजनाओं से निर्मित यात्री प्रतीक्षालयो की स्थिति दयनीय है प्रशासन को संज्ञान में लेकर ऐसे घटिया किस्म के कार्य ठेकेदारों द्वारा निर्माण राशि की वसूली कर उनका लाइसेंस निरस्त कर देनी चाहिए। जो शासकीय राशियों की लूट मचाये रखे हैं। यह केवल एक उदाहरण है जिले में डीएमएफ योजना से होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यों में भी इसी तरह की घटिया स्तर के निर्माण सामग्रियों का उपयोग कर व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिस पर प्रशासन को लगाम कसनी जरूरी है।

वही जनपद पंचायत बलौदाबाजार सीईओ रविकुमार का कहना है कि निर्माण कार्य पंचायत एजेंसी रहती है उसमें हम कारवाई कर सकते हैं जो निर्माण कार्य पंचायत ने नहीं किया है उस पर हम कार्यवाही नहीं कर सकते।

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।