दिनांक : 25-Apr-2024 01:51 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

साइबर सेल एवं थाना सिमगा की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरों को किया था गिरफ्तार, अपराधी थाने से हुआ फरार तो एसपी ने किया 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित

29/08/2023 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजार l जिले के थाना सिमगा के अपराध क्र. 275/2023 धारा 457,380 भादवि के प्रार्थीया श्रीमती मंजुला शर्मा साकिन कर्मचारी कालोनी सिमगा थाना सिमगा द्वारा दिनांक 21/08/2023 को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि, दिनांक 19.08.2023 से 20.08.2023 के मध्य किसी अज्ञात चोर द्वारा मकान के मेन गेट तथा अंदर के दरवाजे का ताला तोडकर घर में रखे सोने चोदी जेवरात को चोरी कर ले गया है।

अपचारी बालक के साथ एक अन्य आरोपी ने मिलकर दिया चोरी की घटनाओं को अंजाम

कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को दिये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के आदेशानुसार, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एंव श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाटापारा के निर्देशन पर थाना सिमगा एवं साईबर सेल की संयुक्त टीम के घटना स्थल जाकर घटना स्थल निरीक्षण किया गया।

आरोपी के फरार होने एवं ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 5 पुलिस अधि./कर्मचारियों को किया गया निलंबित

टीम द्वारा घटना स्थल कर्मचारी कालोनी सिमगा के आसपास का सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया, जिसमें 02 अज्ञात व्यक्ति घटना दिनांक की रात्रि 19/08/2023 से 20/08/2023 के दरम्यानी रात को घर के अंदर घुसकर चोरी करने का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ। सीसीटीवी फुटेज अधार पर अज्ञात आरोपियों का पता तलाश किया गया, जिसमें आरोपी 01. संदीप महिलांगे उर्फ पिता बद्री महिलागे उम्र 25 साल निवासी ग्राम सिंगारपुर थाना भाटापारा ग्रामीण हाल निवासी न्यू आनंद नगर भनपुरी थाना खमतराई जिला रायपुर 02. एक अपचारी बालक को अभिरक्षा में थाना लाकर पूछताछ कर मेमोरेंण्डम कथन लिया गया।

आरोपियों से सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम सहित कुल ₹4,52,000 कीमत मूल्य का सामान किया गया बरामद

दिनांक 26.08.2023 को मेमोरेण्डम कथन के आधार पर आरोपी संदीप महिलांगे से ₹2,50,000 कीमत मूल्य का सोने चांदी जेवर व नगदी रकम ₹40,000 सहित कुल ₹2,90,00 बरामद किया गया है। सांथ ही आरोपी से घटना में प्रयुक्त् मोटर सायकल एवेजेंर भी जप्त किया गया है। इसी प्रकार अपचारी बालक से आज दिनांक को पूछताछ कर मेमोरेण्डम कथन लिया गया, जिसमें अपचारी बालक से मेमोरण्डम कथन के आधार पर ₹1,50,000 कीमत मूल्य का सोने चांदी का जेवर व नगदी रकम ₹12,000 सहित कुल ₹1,62,000 बरामद किया गया है। सांथ ही अपचारी बालक से घटना में प्रयुक्त जुपीटर स्कूटी भी जप्त किया गया है।

प्रकरण में हिरासत में लिया गया एक आरोपी थाना से हो गया फरार

इस प्रकार पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों से कुल ₹4,00,000 कीमत मूल्य का सोने चांदी का जेवर, नगदी ₹52,000 सहित कुल ₹4,52,000 कीमत मूल्य का चोरी का समान बरामद किया गया है। उक्त आरोपीगण द्वारा साथ मिलकर अन्य कई स्थानों पर चोरी करना कबूल किया गया है व चोरी पश्चात चोरी किये गये सामान को आपस में बांट लेना बताया गया है। अपचारी बालक के विरूद्ध अपराध घटित करना पाये जाने से सामाजिक पृष्ठभूमि तैयार कर अपचारी बालक को माननीय किशोर न्यायालय बलौदाबाजार में पेश किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एवेंजर मोटरसाइकिल एवं जुपिटर स्कूटी भी किया गया जप्त

आरोपी संदीप महिलांगे दिनांक 26.08.2023 को मेमोरेण्डम व जप्ती कार्यवाही के पश्चात अन्य प्रकरण में पूछताछ हेतु हिरासत में लेकर थाना सिमगा लाकर सुरक्षित रखा गया तथा आरोपी सदर की सुरक्षा में पर्याप्त संख्या में पुलिस स्टाफ लगाया गया था। कि इसी बीच आरोपी संदीप महिलांगे दिनांक 26-27.08.2023 की दरम्यानी रात्रि में पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया,

जिसके विरूद्ध थाना सिमगा में अपराध क्र. 279/2023 धारा 224 भादवि पंजीबंद्व कर विवेचना मे लिया गया है तथा फरार आरोपी की खोजबीन सरगर्मी से की जा रही है। उक्त फरार आरोपी संदीप महिलांगे की सुरक्षा डयूटी में लापरवाही बरतने वाले थाना सिमगा के 05 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है तथा प्रकरण में श्री आशीष अरोरा एसडीओपी भाटापारा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।