
बलौदाबाजार l नगर के दशहरा मैदान स्थित शनि मंदिर प्रांगण में आज श्रावण मास के अंतिम सोमवार को सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक, किया गया।
विदित हो कि पुरूषोत्तम मास की वजह से इस बार दो मास का श्रावण मास में 8 सोमवार पड़ा जिसके कारण मंदिर प्रांगण में तथा आसपास के श्रद्धालुओं ने खूब लगन के साथ पार्थिव शिवलिंग के निर्माण में उत्साह के साथ भाग लिया औऱ बहुत ही आसानी से लक्ष्य से कही अधिक पार्थिव शिवलिंग का निर्माण हो सका मंदिर के पुजारी ने भी मंदिर समिति के सदस्यों के साथ मिलकर पार्थिव शिवलिंग को विशेष आकृति देने व सजावट में रूचि दिखाई ।आज सोमवार को सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा ।
सबसे पहले गणेश जी का पूजन कर ,नवग्रह, षोडष मातृका, घृतमातृका, कलश पूजन कर प्रारम्भ किया गया।मंदिर में पूजन के साथ प्रसाद वितरण की भी विशेष व्यवस्था रखी गई थी। उक्त कार्यक्रम में मोहन साहू,माखन लाल वर्मा,अजय अग्रवाल, लखेस साहू,राजेन्द्र सोनी, आदिसदस्यों ने विशेष सहयोग प्रदान किया l
Author Profile

- नरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
- नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।
Latest entries
Baloda Bazar30/08/2023बलौदाबाजार : शराब के अवैध परिवहन के साथ भण्डारण पर भी करे कड़ी कार्रवाई- कलेक्टर
Baloda Bazar29/08/2023साइबर सेल एवं थाना सिमगा की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरों को किया था गिरफ्तार, अपराधी थाने से हुआ फरार तो एसपी ने किया 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित
Baloda Bazar28/08/2023बलौदाबाजार : सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का हुआ रुद्राभिषेक
Baloda Bazar24/08/2023बलौदाबाजार : अपीलार्थी को गुमराह करने पर नगर तथा ग्राम निवेश के जनसूचना अधिकारी को छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग ने लगाया 25 हजार का जुर्माना