दिनांक : 30-Apr-2024 09:52 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बालौदाबाजार: सप्ताह के अंत तक जिला अस्पताल में मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा

02/01/2023 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar, Chhattisgarh    

कलेक्टर रजत बंसल ने आज जिला अस्पताल पहुंचकर आपातकालीन चिकित्सा विभाग में लग रहे बहुप्रतीक्षित सीटी स्कैन सुविधा की जानकारी ली। सालों इंतजार के बाद इस सेवा की शुरुआत होने पर अब जिला अस्पताल पहुंचे मरीजों को सीटी स्कैन के लिए निजी अस्पताल या अन्य शहरों के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी। अभी तक इसकी सेवा सरकारी अस्पताल में नहीं थी। यह सेवा शुरू होने से लोगों को राहत तो होगी ही इस लाभ के लिए न्यूनतम शुल्क भी निर्धारित कर दी गयी है। इसके तहत जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए मात्र 800 रुपये तथा बाहरी मरीजों के लिए 1500 शुल्क निर्धारित की गयी है। वर्तमान में अभी प्रायवेट हॉस्पिटल एवं डायग्नोस्टिक सेंटरों में सीटी स्कैन कराने में करीब 3000 से 5,000 रुपए लिए जाते हैं।

कोरोनाकाल में सीटी स्कैन की कमी के कारण सैकड़ों लोगों को अधिक कीमत पर निजी हॉस्पिटलों से सिटी स्कैन कराना पड़ता था। हालांकि लंबे समय से उठ रही मांग और जरूरत को मद्देनजर शासन द्वारा जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की अनुमति दी गई। अनुमति मिलने के बाद कलेक्टर रजत बंसल और जिला प्रशासन की पहल पर जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन स्थापित की गई। अस्पताल में सीटी स्कैन सुविधा नहीं होने पर न केवल गंभीर मरीजों को बल्कि छोटी मोटी दुर्घटना में सिर पर चोट लगने पर सीटी स्कैन कराने निजी अस्पताल में रिफर करना पड़ता था।

जर्मनी से लाया गया है सिटी स्कैन मशीन

जिला अस्पताल के आपातकाल चिकिस्ता विभाग में लगाए गए सीटी स्कैन मशीन तथा संबंधित चिकित्सा उपकरणों की लागत 2 करोड़ 98 लाख रुपए है जो कि जर्मनी से मंगाया गया है। यह जिले में स्थापित पहला मशीन हैं। जिसका त्वरित लाभ मरीजों को मिलेगा।

क्या है सीटी स्कैन मशीन

सीटी स्कैन या कम्प्यूटराइज्ड टोमोग्राफी एक्स-रे का एक रूप होता है, जिसे कम्प्यूटराइज एक्सीयल टोमोग्राफी भी कहा जाता है। यह शरीर के अंगों के चित्र काे दिखाता है। अधिकतर सीटी स्कैन शरीर के विभिन्न अंगों से जुड़ी बीमारियों के लक्षणों का पता लगाने के लिए किया जाता है। इसकी मदद से शरीर के विभिन्न भागों में नरम उतको, रक्त वाहिकाओं और हडि्डयों को दिखा सकते हैं। सिटी स्कैन मशीन में शरीर के अंदर के कई अंदरूनी भागों जैसे सिर, कंधों, रीढ़ की हडि्डयों, दिल, पेट, घुटना, छाती सहित अन्य अंदरूनी हिस्सों को सिटी स्कैन की मदद से जानकारी मिल जाती है।

जिला अस्पताल के आसपास अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश

जिला अस्पताल के बाहरी मार्ग पर लम्बे समय से लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। कलेक्टर रजत बंसल ने जिला अस्पताल पहुंच अतिक्रमण हटाने और जिला अस्पताल परिसर पर साफ सफाई करने के निर्देश दिए। ताकि आने वाले मरीजों को उचित समय पर राहत मिल सके।
उक्त निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा,सिविल सर्जन डॉ राजेश अवस्थी,सीएचएमओ डॉ महिस्वर सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।