रायपुर जिले में लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर होम वोटिंग शुरू हो गई है। इसमें खास मतदान दल 85 वर्ष से ज्यादा उम्र वाले बुजुर्ग और दिव्यां मतदाताओं को बैलेट के जरिए घर जाकर मतदान करवा रहे हैं। रायपुर लोकसभा में आने वाले सभी विधानसभा क्षेत्र में होम वोटिंग को लेकर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने पोस्टल बैलट के साथ होम वोटिंग मतदान रथ को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। कलेक्टर ने सभी मतदान दल प्रमुखों को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया । इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे, एडीएम देवेन्द्र पटेल, नोडल अधिकारी बृजेश सिंह, एसडीएम नंदकुमार चौबे समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे थे। रायपुर लोकसभा में अंतरगर्त आने वाले 9 विधानसभा सीट में 622 सीनियर सिटीजन और दिव्यांग मतदाता होम वोटिंग के जरिए अपने मताधिकार को प्रयोग कर रहे है। इनमें सबसे अधिक अभनपुर विधानसभा में 130 मतदाता,रायपुर ग्रामीण में 85 ,रायपुर दक्षिण 67, धरसींवा 66 , बलौदा बाजार 63, आरंग 60 , रायपुर पश्चिम 56, भाटापारा 50,रायपुर उत्तर के 45 वोटर होम वोटिंग करेंगे।
Author Profile
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
- Chhattisgarh01/11/2024रायपुर नगर (दक्षिण) विधानसभा उप-निर्वाचन : 13 नवम्बर से 20 नवम्बर तक एग्जिट पोल के आयोजन और प्रसारण पर रहेगा प्रतिबंध
- Chhattisgarh01/11/2024विशेष लेख : पर्यटन के क्षेत्र में जशपुर ले रहा नया रूप, एडवेंचर, इको-टूरिज्म को दिया जा रहा बढ़ावा
- Chhattisgarh01/11/2024छत्तीसगढ़ राज्योत्सव एवं राज्य अलंकरण समारोह 4 नवंबर से 6 नवंबर तक, हर आधे घण्टे में BRTS बसों की सुविधा
- Chhattisgarh31/10/2024छत्तीसगढ़ सरकार की महतारी वंदन योजना : महिलाओं को दीपावली से पूर्व मिली खुशियों की नोटिफिकेशन