दिनांक : 27-Apr-2024 11:06 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदाबाजार: अपचारी बालक से एक चार पहिया वाहन सहित 25 पेटी कार्टून गोवा व्हीस्की शराब जप्त

30/12/2022 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar, Chhattisgarh    

बलौदाबाजार के करहीबाजार थाना एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम ने अवैध रूप से मध्यप्रदेश की शराब का परिवहन करते हुए एक अपचारी बालक को लिया अभिरक्षा में

अपचारी बालक से एक चार पहिया वाहन सहित 25 पेटी कार्टून गोवा व्हीस्की शराब जप्त

प्रत्येक कार्टून में 50-50 पाॅव अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब जिसमें ब्रिकी सिर्फ मध्यप्रदेश के लिए लिखा हुआ शीलबंद जप्त

एक सफेद रंग की महिन्द्रा कार एक्स यु व्ही- 500 क्र CG07 MB 4390 पुरानी इस्तेमाली भी किया गयि जप्त

मोबाईल सैमसंग जेड फोल्ड 03 पुरानी इस्तेमाली किमती 60 हजार रूपये जप्त

आईटेल की पेड मोबाईल पुरानी इस्तेमाली किमती एक हजार रूपये, कुल जुमला किमती ₹11,94,750 जप्त

बलौदाबाजार l जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर लगातार अवैध शराब, जुआ, सट्टा के विरूद्ध सख्त कायर्वाही करने हेतु कड़े निदेर्श दिए है, जिस पर अमल करते हुए करहीबाजार थाना चौकी प्रभारी उप निरीक्षक हरिश कुमार साहू के नेतृत्व में दिनांक 28.12.2022 को बलौदाबाजार सायबर सेल टीम एवं पुलिस चौकी करहीबाजार द्वारा विधि से संघषर्रत बालक को सुमित ढाबा करहीबाजार के पास नाकाबंदी कर आने जाने वाले वाहनों को चेक करने पर एक चार पहिया वाहन क्र सीजी 07 एमबी 4390 के अंदर 25 पेटी कार्टून गोवा व्हीस्की शराब, प्रत्येक कार्टून में 50-50 पाॅव अंग्रेजी गोवा व्हिस्की शराब जिसमें ब्रिकी सिर्फ मध्यप्रदेश के लिए लिखा हुआ शीलबंद एवं एक सफेद रंग की महिन्द्रा कार एक्स यु व्ही-500 क्र सीजी 07 एमबी 4390 पुरानी इस्तेमाली किमती 10 लाख रूपये, मोबाईल सैमसंग जेड फोल्ड 03 पुरानी इस्तेमाली किमती 60 हजार रूपये, आईटेल की पेड मोबाईल पुरानी इस्तेमाली किमती ₹1000, कुल जुमला किमती ₹11,94,750 को जप्त किया गया है, वही विधि से संघषर्रत बालक का सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट तैयार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। प्रकरण के फरार अन्य आरोपी की पता तलास जारी है। इस कायर्वाही में सउनि मालिक राम भारद्वाज, प्र.आर. महेन्द्र जोगी, संतोष प्रसाद धु्रव, संतकुमार बिंझवार, आरक्षक- सीताराम धू्रव, वेदप्रकाश मरावी,खुमान सिंह साहू, मोहित जगत एवं सायबर सेल प्रभारी उपनिरी. रोशन सिंह राजपूत, प्र.आर. अरशद खान, आर. लोरिक शान्डिल्य, आमिर राय का विशेष योगदान रहा।

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।