दिनांक : 28-Apr-2024 10:18 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदाबाजार : अवैध रेत परिवहन करते प्रशासन ने 2 हाइवा सहित कुल 12 वाहन जब्त किया

31/12/2022 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजार l राज्य शासन के निर्देश पर जिले में अवैध रेत परिवहन के मामलों में तेज़ी से कार्रवाई की जा रही है। अवैध रेत खनन और भंडारण के विरुद्ध प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की गई। जिसमें 2 हाइवा सहित कुल 12 वाहन ज़ब्त किया गया हैं। जिला खनिज अधिकारी के के बंजारे ने बताया कि विगत दिनों खनिज विभाग द्वारा दतरेंगी, सिरियाडीह,पैरागुड़ा एवं मलपुरी एवंके साथ आसपास के रेत खदान की सघन जाँच किया गया। जिसमे रेत के अवैध परिवहन करते 6 ट्रेक्टर, 1 हाइवा एवं 4 टेक्टर चूना पत्थर एवं 1 मुरुम हाइवा शामिल है। सभी जब्त वाहन नजदीकी थाना में सुपुर्दगी में रखा गया है। यह सभी कार्रवाई छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 एवं एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 21 से 23 के अंतर्गत किया गया है।

इन वाहन मालिकों पर नियमानुसार जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही श्री बंजारे ने जानकारी देतें हुए बताया कि विगत 2 महीनो से खनिज विभाग के द्वारा रेत खदानो व खनिजो के अवैध उत्खनन परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिससे माह अक्टूबर नवम्बर में अवैध उत्खनन के 10 प्रकरण एवं अवैध परिवहन के 75 प्रकरण पंजीबद्ध कर 19.51 लाख जुर्माना की वसूली किया गया है। कलेक्टर ने सभी खदानो पर सतत निगरानी व गलती पाए जाने पर नियमानुसार कठोर करवाही किए जाने के निर्देश दिए है। गौरतलब है की कलेक्टर रजत बंसल ने जिले में रेत के अवैध कारोबार के मामले में अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। अवैध रेत के भंडारण,अनुमति और उत्खनन, परिवहन के साथ-साथ रॉयल्टी पर्ची आदि सभी दस्तावेजों के परीक्षण करने के निर्देश भी दिए हैं। श्री बंसल ने कहा है कि ऐसी कार्रवाईयां आगे भी जारी रहेंगी। अवैध रेत खनन व धंधा करने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर है और ऐसे अवैध धंधे एवं परिवहन करते पकड़े जाने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।