दिनांक : 30-Apr-2024 01:47 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदाबाजार: आबकारी विभाग ने मध्य्प्रदेश निर्मित 10 पेटी अवैध गोवा शराब सहित 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

31/12/2022 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar, Chhattisgarh    

जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूरी के ग्राम रसेड़ी में आबकारी विभाग के अधिकारियों ने एक बार फिर बड़ी कार्यवाही करते हुए मुखबीर की सूचना के आधार पर दो आरोपियों को मध्यप्रदेश निर्मित गोवा शराब बेचने दौरान गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबीर के माध्यम से मिली सूचना के बाद अधिकारियों द्वारा छापामार कार्यवाही की गई जिसमें बड़ी मात्रा में जप्त मदिरा 10 पेटी मध्यप्रदेश निर्मित गोवा मदिरा प्रत्येक में 50 नग कुल 90 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गई। साथ ही आरोपी-1 ओमप्रकाश पिता बालाराम मनहरे साकिन रसेड़ी, 2- संजय कुमार पिता संतोष भारद्वाज साकिन रसेडी को गिरफ्तार किया गया है l कलेक्टर बलौदाबाजार रजत बंसल एवं उच्च अधिकारीयों के निर्देश के तारतम्य में आबकारी विभाग बलौदाबाजार द्वारा दिनांक 29-12-22 को रसेड़ी ग्राम में सूचना के आधार पर अवैध मदिरा विक्रय की सूचना पर आबकारी विभाग द्वारा ग्राम रसेड़ी के ओमप्रकाश मनहरे के मकान की तलाशी लेने पर विक्रय हेतु रखी 10 पेटी प्रत्येक में 50 नग मध्यप्रदेश निर्मित एवम् विक्रय हेतु गोवा मदिरा पाव कुल 90 बल्क लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया । शराब सहित दोनो आरोपियों की गिरफ़्तारी की गयी एवम् आरोपीयों के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क),34(2),36,59(क) का प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे सहायक जिला आबकारी अधिकारी डॉ समीर मिश्रा, आबकारी उपनिरीक्षक डॉ सुकांत पांडेय, विपिन पाठक, जलेश सिंह आबकारी मुख्य आरक्षक सूर्यकांत वर्मा नगर सैनिक विश्वनाथ जयसवाल,कामेश्वर ध्रुव, अनुराधा कश्यप तथा ड्राइवर ओमकार धीवर तथा नीलकंठ का विशेष योगदान रहा।

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।