दिनांक : 28-Apr-2024 11:05 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदाबाजार-भाटापारा जिला पुलिस ने विशेष धड़-पकड़ अभियान चलाकर 155 अपराधियों को किया गिरफ्तार

31/12/2022 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजार l पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर के निर्देशानुसार जिले में चलाया गया ऑपरेशन गरुड़ अभियान में विभिन्न थाना चौकी के अतिरिक्त 04 विशेष टीमों का किया गया था निर्माण, जिसमें 06 राजपत्रित अधिकारियों सहित लगभग 200 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की टीम ने सफलतापूर्वक संपादित किया संपूर्ण l अभियान में कुल 45 स्थाई वारंट एवं 96 गिरफ्तारी वारंट किया गया तामील एवं विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में फरार 03 आरोपियों को भी धर दबोचा गया है l प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कुल 12 व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है l संपूर्ण अभियान में कुल 155 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है l

उक्त ताबड़तोड़ कार्यवाही पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज, रायपुर महोदय द्वारा आपरेशन गरूड़ अभियान के तहत स्थायी/गिरफ्तारी वारंट तामिली, फरार आरोपियों की गिफ्तारी सहित नववर्ष के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए अवैध शराब, मादक पदार्थ, जुआ/सट्टा एवं अपराधिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के परिपालन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के मार्गदर्शन में दिनांक 30.12.2022 के सायं 06:00 से 31.12.2022 के प्रातः 09:00 बजे तक जिले में विशेष धरपकड़ अभियान चलाया गया है।

इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिंद्र चौबे के नेतृत्व में, अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, सिद्धार्थ बघेल एसडीओपी भाटापारा, सुभाष दास एसडीओपी बलोदाबाजार एवं अनूप वाजपेई उप पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार के साथ 04 अलग-अलग विशेष टीमों का निर्माण किया गया। इन टीमों में निरीक्षक रोशन सिंह राजपूत के साथ साइबर सेल के स्टाफ को भी अभियान में शामिल किया गया। साथ ही जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों के नेतृत्व में थाना स्टाफ द्वारा द्वारा क्षेत्र अंतर्गत निवासरत स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी एवं असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन्हें चिन्हित करने का कार्य संपादित किया गया। इस प्रकार अभियान गरूड को 06 राजपत्रित अधिकारियों सहित लगभग 200 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की टीम ने सफलतापूर्वक संपादित किया है l

संपूर्ण अभियान के तहत अभिषेक सिंह की टीम द्वारा थाना पलारी, कसडोल, गिधौरी, चौकी गिरोधपुरी, लवन क्षेत्र अंतर्गत, सिद्धार्थ बघेल की टीम द्वारा थाना भाटापारा शहर, भाटापारा ग्रामीण, सुहेला, सिमगा, सुभाष दास की टीम द्वारा थाना सिटी कोतवाली एवं करही बाजार तथा अनूप वाजपेई की टीम द्वारा थाना राजादेवरी, गिधपुरी एवं चौकी बया क्षेत्र अंतर्गत संबंधित थाना/चौकी के पुलिस बल के साथ वारंटी के निवास, छिपने के संभावित ठिकानों में आकस्मिक दबिश दिया गया। इस दौरान थाना भाटापारा ग्रामीण में 16 स्थाई वारंट, थाना पलारी में 02 स्थाई वारंट, 21 गिरफ्तारी वारंट, थाना कसडोल में 02 स्थाई वारंट, 14 गिरफ्तारी वारंट, चौकी लवन में 04 स्थाई वारंट, 07 गिरफ्तारी वारंट, थाना सिमगा में 05 स्थाई वारंट, 07 गिरफ्तारी वारंट, थाना सुहेला में 10 गिरफ्तारी वारंट, थाना भाटापारा शहर में 05 स्थाई वारंट, 07 गिरफ्तारी वारंट, अन्य थाना चौकी सहित कुल 47 स्थाई वारंट एवं 96 गिरफ्तारी वारंट तामिल किया गया है। इसके अतिरिक्त 59.160 लीटर अवैध शराब कीमती ₹1,25,000 जप्त कर कुल 02 प्रकरणों में 02 व्यक्तियों को, प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्यवाही कर 12 व्यक्तियों को तथा विभिन्न आपराधिक प्रकरण में फरार 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार संपूर्ण अभियान में कुल 155 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र रायपुर महोदय की ओर से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा ऑपरेशन गरूड़ के सफलता पूर्वक संचालन के लिये जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को बधाई दी गई है तथा भविष्य में भी इस प्रकार के ऑपरेशन चलाये जाने हेतु बताया गया। विशेष रूप से पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर महोदय द्वारा इस अभियान के तहत पूरे रेंज में उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय कार्य के लिए जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस को पृथक से बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं।

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।