दिनांक : 03-May-2024 04:51 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदा बाजार : जिला अभिभाषण संघ का पर्यावरण सेमिनार सम्पन्न

17/12/2022 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजार l प्रकृति ने हम सभी को जीवन ,और जीने का तरीका सिखाया है उनका सम्मान हम तभी कर पाएंगे जब हम उनकी रक्षा का भार स्वयं ले ।सरकार एवं न्यायपालिका लगातार कानून बनाकर प्रेरित तो कर रही है किंतु पर्यावरण में लगातार विपरीत बदलाव इस बात का घोतक है हम अपनी जिम्मवारी का निर्वहन नही कर पा रहे हैं।

दुनिया मे ऐसे व्यक्तियों के उदाहरण है जिन्होंने पर्यावरण की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है किंतु उनकी संख्या संतोषप्रद नही है उक्त बातें न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर ने जिला अभिभाषक संघ बलौदाबाजार द्वारा “पर्यावरण पर न्याय” विषय पर आयोजित सेमिनार के मुख्य अतिथि के आसन्दी से कही श्री भादुड़ी ने जिला अधिवक्ता संघ के आयोजन की सराहना करते हुए उपस्थित जनसमूह को पर्यावरण संरक्षण हेतु सतत प्रयास का आह्वान किया ।

जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में आयोजित सेमिनार एवं पुरस्कार वितरण समारोह की विशिष्ट अतिथि न्यायमूर्ति श्रीमती रजनी दुबे छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला बलौदाबाजार -भाटापारा के न्यायिक गतिविधियों ,अधिवक्ता गणों के सहयोग पर साधुवाद देते हुए जिला अधिवक्ता संघ को बधाई प्रेषित किया श्रीमती दुबे ने पर्यावरण से संबंधित कानूनों की जानकारी देते हुए बदलाव ,एवं प्रभाव पर व्यख्यान प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम को जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार एक्का ,अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह ठाकुर ,अधिवक्ता दीपा सोनी ,आभार प्रदर्शन शारिक खान एवं अभिनंदन पत्र तथा कार्यक्रम का संचालन सचिव अधिवक्ता गणेश शंकर साहू ने किया ।इसके पूर्व अधिवक्ता संघ बलौदाबाजार द्वारा अतिथिगणों का आत्मीय स्वागत किया गया ।अतिथिगणों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।

उक्त कार्यक्रम में पूर्व में सम्पन्न जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के विजेता टीम प्रथम कसडोल को ट्रॉफी एवं नकद 11000 ,उपविजेता न्यायिक कर्मचारी संघ बलौदाबाजार को ट्राफी एवं नकद 7000 ,एवं तृतीय स्थान पर रही पलारी अधिवक्ता संघ को ट्रॉफी सहित 5000 रुपये नकद राशि सहित मैन ऑफ द सीरीज अधिवक्ता काशी राम कैवर्त ,बेस्ट अंपायर रमेश पटेल ,रितेश तिवारी ,पिच क्यूरेटर सूर्य प्रकाश पुरैना ,अर्जुन सेन ,उदघोषक अधिवक्तागण सुरेश यदु ,योगेश नामदेव ,सतीश तिवारी ,आलोक अग्रवाल ,विशेष सहयोग हेतु दिनेश तिवारी ,अनिल त्रिवेदी को शील्ड प्रदान कर न्यायमूर्ति द्वय गौतम भादुड़ी , श्रीमती रजनी दुबे ने पुरस्कृत किया ।उक्त आयोजन में विशेष सहयोग हेतु सुर ओ चंदम संगीत अकादमी बलौदाबाजार को अतिथि गणो द्वारा सम्मानित किया गया।

संघ के पदाधिकारियों द्वारा न्यायमूर्ति द्वय को प्रतीक चिन्ह एवं अभिनंदन पत्र भेट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सुर ओ चंदम संगीत अकादमी बलौदाबाजार द्वारा संगीत कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।उक्त अवसर पर पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ,डॉ दुबे दुर्ग ,कलेक्टर रजत बंसल ,वनमंडलाधिकारी मयंक अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रोमा श्रीवास्तव ,उपपुलिस अधीक्षक ,सिटी कोतवाली पुलिस प्रभारी यदुमणि सिदार ,जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष शारिक खान ,सरंक्षक भूपेंद्र सिंह ठाकुर ,उपाध्यक्ष द्वय श्रीमती कालिंदी वर्मा ,संजय सोनी ,सचिव गणेश शंकर साहू ,सहसचिव ओमकार जायसवाल ,कोषाध्यक्ष ठाकुर सिंह ध्रुव ,क्रीड़ा सचिव मिथलेश ओझा ,पुस्तकालय प्रभारी प्रमोद तिवारी ,कार्यकारिणी सदस्य सूर्य प्रकाश पुरैना ,सबा खान सहित वरिष्ठ कनिष्ठ अधिवक्तागण ,न्यायिक कर्मचारी गण ,गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।