दिनांक : 10-May-2024 04:26 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदाबाजार जिले के थाना हथबंद अंतर्गत एटीएम तोड़कर अज्ञात चोर लाखों रुपए लेकर फरार

08/07/2023 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजार जिले के हथबंद थाना क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है जहां चोरों ने एटीएम मशीन में सेंध मारी है. उक्त मामले में जिला पुलिस के जनसम्पर्क विभाग द्वारा हुई वारदात की सूचना भी प्रेसकर्मियों तक नहीं पहुंचाई जिससे समाचार में मामला उजागर करने में देरी हुई. वही आम लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि बीती रात एटीएम में तोड़फोड़ कर लाखों रूपये की चोरी कर अज्ञात चोर फरार हो गए. इस घटना से पुलिस के ऊपर भी कई प्रकार के सवाल उठ रहे हैं कि हथबंद में नया पुलिस थाना होने के बावजूद थाने के महज कुछ दूरी पर इतनी बड़ी वारदात हो गई l यह पूरा मामला हथबंद थाना क्षेत्र का है इस हेतु हमने संबंधित थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह से भी संपर्क किये जाने की कोशिश की गई पर फिलहाल उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया है.

हथबंद थाना के महज कुछ दूरी पर हुई वारदात

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हथबंद थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित निजी बैंक के एटीएम में चोरों ने तोड़फोड़ कर लाखों रुपये लेकर फरार हो गए. इस घटना से पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था व रात्रि में गस्त कर रही पुलिस पर आमजनों द्वारा सवाल उठ रहे हैं कि आरोपियों ने एटीएम में तोड़फोड़ की और काफी समय तक घटना को अंजाम दिया फिर भी स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी ये काफी गंभीर मामला है जिससे हथबंद के आमजनों में पुलिस के प्रति रोष देखने को मिला. ज्ञात हो कि कुछ माह पूर्व ही हथबंद थाना प्रारंभ हुआ है जहां एक नामी अफसर की तैनाती भी की गई है उसके बाद भी हुई उक्त बड़ी घटना समझ से परे है. जिला पुलिस ने हुई उक्त वारदात को गंभीरता से लेते हुए जॉच पड़ताल में भीड़ गई है l

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।