दिनांक : 28-Apr-2024 11:03 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदाबाजार : बूथ चलो अभियान में सम्मिलित हुए वन आवास एवम पर्यावरण, परिवहन मंत्री, मोहम्मद अकबर एवम गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह

08/07/2023 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन पर भूत चलो अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन के वन आवास एवं पर्यावरण, परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर जी, गुण्डरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद , ने स्थानीय नेता कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विक्रम गिरी के साथ बूथों में किया संपर्क।

बलौदाबाजार ब्लाक कांग्रेस ग्रामीण द्वारा बूथ चलो आभियान की शुरुवात करते हुए बूथ क्रमांक 111,112,113, एवम 114 लटुवा,, बूथ,क्रमाँक 92,93 मोहतरा मे शुक्रवार को ब्लॉक प्रभारी मोहम्मद अकबर जी ,एवं कुंवर सिंह निषाद के द्वारा रवान, अर्जूनी, पौसरी,कर्मदा एवम धवई मे अलग-अलग विभिन्न बूथों में जाकर 2021 मे बनाए गए बूथ कमेटी के अध्यक्ष पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी गाइडलाइन के तहत सौंपी जा रही जवाबदारी से उन्हें अवगत कराया।

फिर मतदाताओं से भी सीधा संपर्क कर भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया ,हितग्राहियों से भी संपर्क कर उनका सुखद प्रतिक्रिया की अनुभूति ली ।

जनकल्याणकारी योजनाओं के बढ़ाए गए दायरे की जानकारी देकर एक बार फिर से कांग्रेस सरकार बनाने की अपील की।

उपरोक्त कार्यक्रम के दौरान अर्जुनी मे जिलापंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा,क्रमादा धवई पुरैना बुडगहन जनकराम वर्मा, लटूवा परमेश्वर यदू, धीरज बाजपेई,पौसरी,समीर, रवान से उमेश जैन,भगवती वर्मा,सोनू वर्मा,घनाराम एवम विष्णुसाहु , मोहतरा प्रभारी मूलचंद साहू एवं मनोज पाल , कृषि उपज मंडी अध्यक्ष तुलसीराम वर्मा द्वारा रिसदा कोकड़ी एवं परसाभदेर, के बुथो में जाकर सघन दौरा किया गया मोतीलाल वर्मा ने सेमरा डी बूथ शुक्ला भाटा प्रभारी पंकज वर्मा ,ग्राम खैरी मैं लखेश साहू एवम बेमेतरा में गंभीर सिंह ठाकुर ने बूथ अध्यक्ष एवम कार्यकर्ताओं और मतदादाताओ एवम हितग्राहियों से संपर्क कर फिर एक बार कांग्रेस सरकार बनाने हेतु सकल्प लिया गया।

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।