दिनांक : 30-Apr-2024 09:43 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

छत्तीसगढ़ का पहला मामला:जगदलपुर के धरमपुरा में एक साल से घूम रहा दुर्लभ सफेद कौवा

09/12/2021 posted by Priyanka (Media Desk) Vishesh Lekh    

आपने काले कौवे तो बहुत देखे होंगे लेकिन आपके शहर के पास दलपतसागर से लगे धरमपुरा इलाके में सालभर से एक दुर्लभ सफेद कौवा घूम रहा है। यह कौवा आम कौवे के साथ ही रहता है। इसकी उपस्थिति पर जीव विज्ञानी सालभर से नजर रखे हुए हैं। लगातार शोध के बाद अंतरराष्ट्रीय साइंस जर्नल एंबियंट साइंस में इसका विवरण भी प्रकाशित किया गया। धरमपुरा क्षेत्र बड़े पेड़ों से भरा है। कच्चे से लेकर पक्के मकान तक हैं। जहां इनके रहवास की अच्छी सुविधाएं हैं।

एक्सपर्ट व्यू: जानिए, ये कौवा क्यों है सफेद
पीजी कॉलेज के जीव विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. सुशील दत्ता के मुताबिक संभवत: छत्तीसगढ़ का यह पहला मामला है। ल्यूसिस्टिक का मतलब रंग कणिकाओं का कम होना होता है। मिलेनिन कणिकाएं पंख और चमड़ी में कम हो जाती हैं इससे ये सफेद दिखते हैं।

इनकी सुरक्षा और बचाव जरूरी
पक्षी विज्ञानियों के मुताबिक इनकी आवाज में भिन्नता महसूस की जाती है लेकिन रिकॉर्डिंग यंत्र से अध्ययन की जरूरत है। ये देश के कई भाग में मिल चुके हैं।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।