
राजनांदगांव. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय बौद्धिक दिव्यन्गता सशक्तीकरण संस्थान के अधीन संचालित समेकित क्षेत्रिय केन्द्र राजनांदगांव रछत्तीसगढ़ के द्वारा 3 मार्च 2021 को बीआरसीसी कार्यालय भानुप्रतापपुर जिला कांकेर में सीआरसी राजनंदगांव के द्वारा एडीआईपी स्कीम के तहत विकासखंड में अध्ययनरत समग्र शिक्षा दिव्याँग बच्चों को सहायक उपकरण जैसे – टीएलएम किट, व्हीलचेयर का वितरण एवं सहायक सामग्रियों का वितरण किया गया एवं इनके पालकों को इसका उपयोग एवं रखरखाव के बारे में बताया गया। जिसमें 8 विशेष बच्चों को इसका लाभ दिया गया।
इसके बाद श्री गजेन्द्र कुमार साहू (स्पीच थेरपिस्ट) ने किरण एमएचआरएच टोल फ्री नम्बर 18005990019 के बारे शिविर में आए सभी दिव्यांगजन, पालकगण एवं सभी विशेष शिक्षकों को मानसिक रोगों से ग्रस्त लोगों को किरण हेल्प लाईन नंबर का उद्देश्य और इसका ऑनलाईन पुनर्वास कैसे किया जाता है इसकी जानकारी दी गई। इस सहायक उपकरण वितरण शिविर में सीआरसी राजनांदगाँव से पुनर्वास अधिकारी श्री गौतम चौरे, स्पीच थेरपिस्ट श्री गजेन्द्र कुमार साहू एवं बीईओ भानुप्रतापपुर श्री संजय ठाकुर के हाथों से वितरण किया गया।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh12/11/2023गोंडवाना विशेष: दीपोत्सव या दीपावली : उत्सव भी और मन का आलोक भी !
Chhattisgarh26/10/2023दिवाली में पटाखों की बिक्री और जलाने को लेकर जारी हुई नई गाइडलाइन, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
Chhattisgarh26/10/2023छत्तीसगढ़ के तीन एथलीट गोवा में दिखाएंगे दम
Bilaspur20/10/2023छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के 15 वें जज के रुप में रविंद्र अग्रवाल ने ली शपथ