दिनांक : 30-Apr-2024 12:03 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

ट्रेनिंग के बाद शुरू किया खुद का बिजनेस; अब दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह देंगे अवॉर्ड

24/03/2022 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, Vishesh Lekh    

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MNREGA) के तहत दिहाड़ी मजदूरी कर रहे मजदूर ने जिंदगी की नई राह पकड़ी है। कौशल प्रशिक्षण के बाद कई मजदूरों ने खुद का व्यवसाय शुरू किया है। छत्तीसगढ़ के ऐसे छह मजदूरों को केंद्र सरकार सम्मानित करने जा रही है। नई दिल्ली के डॉ. अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर में 24 मार्च को आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री गिरिराज सिंह इन मजदूरों को सम्मानित करने वाले हैं।

अधिकारियों ने बताया, जिन लोगों को इस सम्मान के लिए चुना गया है, उसमें धमतरी जिले की भनपुरी पंचायत निवासी नीतू बाई साहू भी एक हैं। कभी मनरेगा में मजदूरी करने वाली नीतू ने प्रशिक्षण के बाद मशरूम उत्पादन शुरू किया है। धमतरी की ही सारंगपुरी पंचायत निवासी फूलवंती कंवर ने अब मोमबत्ती बनाकर जीविका का नया साधन खड़ा कर लिया है।

गरियाबंद जिले के लोहरसी गांव की गीतांजली ध्रुव और पतोरा की ओमेश्वरी कंवर ने सिलाई का काम शुरू किया है। वहीं कोरिया के पोड़ी गांव निवासी कृष्ण कुमार ने अपना बकरी फार्म तैयार किया है। महासमुंद के दुर्गापाली निवासी बिमल साव ने प्रशिक्षण के बाद मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान खोली है। अधिकारियों ने बताया, इन मजदूरों को प्रोजेक्ट उन्नति के तहत विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षित किया गया था। इसके लिए ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थानों में व्यवस्था की गई है।

क्या है प्रोजेक्ट उन्नति

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के मनरेगा डिवीजन का एक कार्यक्रम है। इसको मनरेगा में काम कर रहे ग्रामीण परिवारों के सदस्यों को उनकी रूचि के आधार पर प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के काबिल बनाने के लिए शुरू किया गया था। इसके तहत वित्तीय वर्ष 2018-19 में 100 दिनों का रोजगार हासिल करने वाले परिवार के किसी एक सदस्य को जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच है, उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।