दिनांक : 25-Apr-2024 10:37 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

हिन्दू नववर्ष 2 अप्रैल से आरम्भ: गर्भगृह तक जाकर भक्त कर पाएंगे मां दंतेश्वरी के दर्शन, 5051 आस्था के ज्योत प्रज्जवलित किये जायेंगे

27/03/2022 posted by Priyanka (Media Desk) Dantewada    

दंतेवाड़ा में स्थित बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में इस बार चैत्र नवरात्र बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा। मां दंतेश्वरी के मंदिर में अब पहले की ही तरह गर्भगृह तब जाकर भक्त मां दंतेश्वरी के दर्शन कर सकेंगे। शनिवार को मंदिर समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। बता दें कि पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी की वजह से गर्भगृह के पहले ही गणेश भगवान की मूर्ति के पास ही भक्तों को रोक दिया जाता था।

भक्त यहीं से मां दंतेश्वरी के दर्शन कर आशीर्वाद लेते थे। लेकिन अब पहले की तरह भक्त अंदर तक जा सकेंगे। इसके अलावा इस बार चैत्र नवरात्र में कुल 5051 आस्था के ज्योत जलाए जाएंगे। दरअसल, 2 साल कोरोना महामारी की वजह से मंदिर में कई तरह के एतिहात बरते गए थे। शनिवार को मंदिर समिति की बैठक में विधायक देवती कर्मा, दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी, SDM अबिनाश मिश्रा समेत मंदिर के प्रधान पुजारी हरेन्द्रनाथ जिया और सेवादार उपस्थित थे।

चैत्र नवरात्र में होती है भक्तों की भीड़
बता दें कि दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी के मंदिर में शारदीय नवरात्र के अलावा चैत्र नवरात्र में भी भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ती है। दूरदराज से भक्त माता रानी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। केवल बस्तर या फिर छत्तीसगढ़ से ही नहीं बल्कि आसपास के पड़ोसी राज्यों से भी भक्त माता रानी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। साथ ही विदेशों से भी लोग मंदिर में आस्था की ज्योत जलावते हैं। हर साल चैत्र और शारदीय नवरात्र में हजारों ज्योत जलाए जाते हैं।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।