दिनांक : 18-Apr-2024 08:03 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

Dantewada

बस्तर लोकसभा के लिए कल होगा मतदान, पोलिंग बूथ पर वीडियो के माध्यम से निगरानी करेगा निर्वाचन आयोग, 80000 जवानो की फाॅर्स होगी तैनात

बस्तर लोकसभा के लिए कल होगा मतदान, पोलिंग बूथ पर वीडियो के माध्यम से निगरानी करेगा निर्वाचन आयोग, 80000 जवानो की फाॅर्स होगी तैनात

Chhattisgarh, Dantewada, India, Jagdalpur, Kondagaon, Tribal Area News and Welfare
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट के लिए कल यानी 19 अप्रैल को मतदान होगा। इसे लेकर निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। खास बात यह है कि बस्तर के मतदान केंद्रों पर रायपुर के साथ-साथ दिल्ली से भी नजर रखी जाएगी। इसके लिए 811 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की व्यवस्था की गई है। इस तकनीकी के माध्यम से रायपुर में बैठे राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी और दिल्ली में बैठे भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारी लाइव मॉनिटरिंग कर सकेंगे। इसके साथ ही सुरक्षा-व्यवस्था के लिए 80 हजार जवानों की तैनाती की जा रही है। इनमें 35 हजार जवान सेंट्रल फोर्स के हैं। 1961 मतदान केंद्र, इनमें 156 संवेदनशील बस्तर लोकसभा में 1961 मतदान केंद्र है। इन मतदान केंद्रों में से 159 मतदान केंद्र नो नेटवर्क जोन में है। इनमें से 90 केंद्रों में सूचना देने के लिए वॉकी-टॉकी की व्यवस्था की है। जबकि 69 अंदरूनी मतदा...
पीएम श्री योजना के तहत् जिले के विद्यार्थियों को कराया गया एक्सपोजर भ्रमण

पीएम श्री योजना के तहत् जिले के विद्यार्थियों को कराया गया एक्सपोजर भ्रमण

Chhattisgarh, Dantewada
पीएम श्री योजना के तहत् सत्र 2023-24 में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों के एक्सपोजर भ्रमण हेतु राज्य स्तर पर विभिन्न अंतर जिला प्रतियोगिता में शामिल होने गणित एवं विज्ञान से जुड़े गतिविधियों में शामिल होने हेतु जिले के पीएम श्री स्कूल पोर्टा केबिन आवासीय विद्यालय देवगाँव, ओरछा के प्रारंभिक स्तर एवं माध्यमिक स्तर के कुल 200 विद्यार्थियों को 24 फरवरी को प्रातः 7.30 बजे विज्ञान सेंटर, ऊर्जा पार्क नया रायपुर एवं अन्य उच्च शिक्षण संस्थाओं का शैक्षणिक भ्रमण हेतु कलेक्टर श्री बिपिन मांझी एवं जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री नीतू राठौर के द्वारा बच्चों को सुरक्षित सफर करने खिड़की के बाहर हाथ नहीं निकालने एवं शिक्षकों के निर्देशों का पालन कर अनुशासित होकर भ्रमण का मनोरंजन करने की समझाइस देते हुये शुभ यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी और झण्डी दिखा कर रवाना किया गया।...
साइंस एंड टेक्नोलॉजी विषय पर हुआ क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन

साइंस एंड टेक्नोलॉजी विषय पर हुआ क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन

Chhattisgarh, Dantewada
साइंस एंड टेक्नोलॉजी क्विज़ में पूछे गए  चौटजीपीटी, डीपफेक, विज्ञान दिवस की थीम इसरो के वर्तमान अध्यक्ष जैसे प्रश्न शासकीय स्वामी आत्मनानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर के ग्रन्थालय विभाग और भौतिकी विभाग के द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 के अवसर पर  विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे भाग लेने हेतु कुल 45 प्रतिभागियों ने पंजीयन करवाया था, क्विज में 37 प्रतिभागी शामिल हुए। इस अवसर पर महाविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष श्री संजय कुमार पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2024 की थीम विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकियां है। यह दिवस हमारे देश के महान वैज्ञानिक सर सी. वी. रमन की खोज जो श्रमन प्रभाव के नाम से जाना जाता है कि स्मृति में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र मे...
विशेष लेख : बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा

विशेष लेख : बस्तर से सरगुजा तक हर घर जल का लक्ष्य हो रहा पूरा

Chhattisgarh, Dantewada
बस्तर से लेकर सरगुजा अंचल तक की महिलाओं को अब अपने घरेलू उपयोग के लिए पनघट में जाकर पानी भरने की जरूरत नहीं होगी और न ही झिरिया के पानी पीने के लिए उन्हें मजबूर होना पड़ेगा। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने हर घर नल से जल पहुंचाने की गारंटी दी है। इस पर तेजी से काम हो रहा है। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार के बजट में 4 हजार 5 सौ करोड़ रूपए का प्रावधान रखा गया है। हर घर तक स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रमोदी के नेतृत्व में देश भर में जल जीवन मिशन शुरू किया गया है। इस मिशन के अंतर्गत प्रत्येक परिवार के उनकी दैनिक जरूरत के लिए 55 लीटर जल नल से उपलब्ध कराया जाएगा। छत्तीसगढ़ में इस अभियान को तेजी से पूरा किया जा रहा है। राज्य के 49.98 लाख घरों तक नल से जल पहुंच रहा है। इस मिशन के अंतर्गत 75 प्रतिशत घरों में नल से जल पहुंचाने का काम सफलता पूर्वक किया जा रहा है। शेष 25 प्रतिशत...
बीजापुर में नक्‍सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, एक नक्‍सली ढेर, मौके से एके-47 बरामद

बीजापुर में नक्‍सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़, एक नक्‍सली ढेर, मौके से एके-47 बरामद

Chhattisgarh, Dantewada
छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर (Bijapur) जिले के मद्देड़ थाना क्षेत्र के कोरंजेड़-बंदेपारा के जंगल में सुरक्षा बल ने नक्सल कैंप को ध्वस्त कर आठ लाख रुपये के इनामी नक्सली मद्देड़ एरिया कमेटी प्रभारी नागेश पदम को मार गिराया। पुलिस के अनुसार नक्सल सचिव एसीएम बुचन्ना, एसीएम विश्वनाथ, नागेश व अन्य 15-20 नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिली थी। इस पर सोमवार को डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ व सीआरपीएफ 170 की संयुक्त टीम नक्सल अभियान पर रवाना हुई। बंदेपारा के जंगल में कैंप लगाए नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को देखकर फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में पुलिस पार्टी ने भी सुरक्षित आड़ लेकर कार्रवाई की। इसके बाद नक्सली जंगल व पहाड़ की आड़ लेकर कैंप छोड़कर भाग गए। गोलीबारी रुकने के बाद पुलिस पार्टी ने घटनास्थल की सर्चिंग की, जहां से एक वर्दीधारी पुरुष नक्सली का शव, एक एके- 47 रायफल, एके- 47 की तीन मैग्जीन, ए...
छत्तीसगढ़ परब को दिया जा रहा बढ़ावा: आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देने देवगुड़ी की राशि एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख तक

छत्तीसगढ़ परब को दिया जा रहा बढ़ावा: आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देने देवगुड़ी की राशि एक लाख से बढ़ाकर पांच लाख तक

Chhattisgarh, Dantewada
आदिवासी संस्कृति की अपनी एक विशिष्ट पहचान है। उनकी बोली भाषा, संस्कृति, परम्परा से, रीति रिवाजों से जाना जाता है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने विश्व आदिवासी दिवस पर 9 अगस्त 2022 से शासकीय अवकाश का लाभ देकर उनकी बरसों की मांग पूरी कर दी है। ताकि अपने रीति रिवाजों और त्योहार को हर्षाेल्लास के साथ मना सकें छत्तीसगढ़ शासन उनके विकास के लिए अनेकों काम कर रही है। आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए आदिवासी सांस्कृतिक का परिक्षण एवं विकास योजनान्तर्गत आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में आदिवासियों के पूजा एवं श्रद्धा स्थलों पर देवगुड़ी के निर्माण मरम्मत योजना संचालित है। विगत साढ़े चार वर्षों में देवगुड़ी ठाकुरदेव एवं सांस्कृतिक केंद्र घोटुल निर्माण, मरम्मत योजना अंतर्गत प्रदाय की जाने वाली राशि में उल्लेखनीय रूप से वृद्धि की गई है। प्रति देवगुड़ी की राशि 1 लाख  रूपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए प्रति देवगुड़ी कर...
बेरोजगारी भत्ता योजना से लाभान्वित युवाओं को मिलेगा कौशल विकास प्रशिक्षण, 10 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित

बेरोजगारी भत्ता योजना से लाभान्वित युवाओं को मिलेगा कौशल विकास प्रशिक्षण, 10 अगस्त तक आवेदन पत्र आमंत्रित

Chhattisgarh, Dantewada, Jagdalpur
जिले में बेरोजगारी भत्ता योजना से लाभान्वित युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु उपलब्ध अद्योसंरचना अनुसार ऑटोमोटिव सर्विस टेक्नीशियन लेवल-3 ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जायेगा। उक्त कौशल विकास प्रशिक्षण की अवधि 04 माह है। केन्द्र प्रबंधक अंत्यावसायी व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र आरा मिल इकाई जगदलपुर से मिली जानकारी के अनुसार उक्त कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए इच्छुक अभ्यर्थियों से 10 अगस्त 2023 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। प्रशिक्षण में प्रवेश सम्बन्धी विस्तृत जानकारी के लिए अंत्यावसायी व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र, आरा मिल इकाई, गीदम रोड जगदलपुर अथवा दूरभाष नंबर 07782-225270 में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर सम्पर्क किया जा सकता है।...
नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर, उपसरपंच और शिक्षक की कर दी हत्या, बाकि 8 गांव वालों को किया रिहा

नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर, उपसरपंच और शिक्षक की कर दी हत्या, बाकि 8 गांव वालों को किया रिहा

Chhattisgarh, Dantewada
नक्सलियों ने दो ग्रामीणों का अपहरण कर मौत के घाट उतार दिया. जन अदालत में सजा देने की सूचना सामने आई है. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है. हालांकि इस घटना की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. आपको बता दें कि नक्सलियों ने ताड़मेटला पंचायत के उप सरपंच माड़वी गंगा और शिक्षक कवासी सुक्का समेत 10 ग्रामीणों का अपहरण किया था. सभी ग्रामीण 10 दिनों तक नक्सलियों के चंगुल में थे. अपहरण की सूचना मिलने के बाद आदिवासी समाज ने की रिहाई की अपील की थी. मिली जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर पुलिस मुखबिर के आरोप में नक्सलियों ने उपसरपंच माड़वी गंगा और शिक्षक कवासी सुक्का की हत्या कर दी. इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है.  ...
बस्तर गोंचा महापर्व: भगवान जगन्नाथ को लगा 56 भोग, आरती में वर्चुअली जुड़े सीएम बघेल

बस्तर गोंचा महापर्व: भगवान जगन्नाथ को लगा 56 भोग, आरती में वर्चुअली जुड़े सीएम बघेल

Chhattisgarh, Dantewada
गोंचा महापर्व पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बस्तर के समृद्ध इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन परंपराओं और संस्कृति-सभ्यताओं से बस्तर का इतिहास समझा जा सकता है। जगदलपुर स्थित सिरहासार भवन में आयोजित बस्तर गोंचा महापर्व और भगवान श्री जगन्नाथ की आरती एवं 56 भोग कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वर्चुअली शामिल हुए। उन्होंने कहा कि बस्तर के हजारों रंगों में से एक रंग गोंचा-महापर्व का भी है। यह गोंचा महापर्व आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण तो है ही, यह सांस्कृतिक विकास को जानने-समझने के लिए भी काफी महत्वपूर्ण है। गोंचा महापर्व का इतिहास 616 वर्षों से भी पुराना है। ओडिशा का गुडिंचा पर्व बस्तर में आकर गोंचा पर्व हो गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री राम वन गमन पर्यटन परिपथ परियोजना के माध्यम से हम उत्तर से लेकर दक्षिण तक भगवान राम के वनवास से जुड़े स्थलों को चिन्हित करके उन्हें पर्यटन तीर्थों के रूप म...
615 वर्ष पुरानी परम्परा के साथ बस्तर के गोंचा महोत्सव का समापन, धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

615 वर्ष पुरानी परम्परा के साथ बस्तर के गोंचा महोत्सव का समापन, धूमधाम से निकली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

Chhattisgarh, Dantewada
ऐतिहासिक बस्तर गोंचा पर्व में छेरा-बाहरा रस्म के साथ ही तीन रथों में भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा व बलभद्र स्वामी के 22 विग्रहों की रथ परिक्रमा आज संपन्न हुई। इस दौरान हरी बोलो व जगन्नाथ की जयघोष के साथ पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। श्रद्धा, उत्साह और भक्ति के साथ लोगों ने रथ को खींचा और भगवान जगन्नाथ स्वामी माता सुभद्रा और बलभद्र स्वामी गुडिचा मंदिर में नौ दिन के लिए स्थापित किया। जगन्नाथपुरी की तरह बस्तर के गोंचा उत्सव में भी बस्तर महाराजा कमलचंद भंजदेव द्वारा छेरा-बाहरा विधान किया जाता है। 360 घर आरण्यक ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष ईश्वर खांबरी ने बताया कि बस्तर राज परिवार द्वारा इस रस्म को पूरा करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली झाडू कुश और चांदी से बनी होती है। इस झाड़ू का इस्तेमाल केवल रथ यात्रा के दौरान ही किया जाता है। हर साल झाडू में नया कुश लगाया जाता है। भगवान को गजामुंग और फनस ख...