दिनांक : 16-May-2024 11:32 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

नहीं रहे CG के मशहूर एक्टर-डायरेक्टर क्षमानिधि, मुख्यमंत्री ने श्रद्धांजलि अर्पित की

26/03/2022 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh    

क्षमा निधि मिश्रा का शनिवार को निधन हो गया। 59 साल से क्षमा निधि छत्तीसगढ़ी सिनेमा के एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और म्यूजिक कंपोजर और सिंगर थे। हर आर्ट सेक्टर में उन्होंने काम किया। दर्जनों ऐल्बम बनाए, रायपुर दूरदर्शन के लिए सीरियल, फिल्में भी बनाईं। कॉमिक टाइमिंग की वजह से उन्हें कॉमेडियन के तौर पर पसंद किया गया और विलेन रूप में उनका अंदाज भी लोगों को पसंद आया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रसिद्ध अभिनेता, गायक, फिल्म निर्माता-निर्देशक क्षमानिधि मिश्रा के निधन पर गहन शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा है कि मिश्रा का असमय निधन छत्तीसगढ़ के कला-जगत को अपूरणीय क्षति है। ईश्वर उनके परिजनों को इस असीम दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।

  • क्षमा निधि मिश्रा का करियर
  • बालीवुड फिल्म – गजनी, वेलकम, हल्ला बोल, ये मेरा इंडिया
  • छत्तीसगढ़ फिल्म- बंशी (1992), मोर छंइहा भुईया, मयारू भौजी, लेड़गा नंबर 1, हीरा नंबर 1, मया देदे मयारू, महूं दिवाना तहूं दिवानी, आटो वाले भांटो, मोर दुलरवा, बाप बड़े ना भईया भांवर।
  • भोजपुरी फिल्म- बिटिया, निरहुआ हिंदुस्तानी 3, जोरू के गुलाम।
  • उड़ीया फिल्म- मो सुना पुओ, मां खोजे ममता, समियार खेल।
  • तेलगू फिल्म, तमिल- प्रेम स्तूनामी, अम्मा।
  • धारावाहिक राष्ट्रीय स्तर पर- क्योंकि सास भी कभी बहू थी, पवित्र रिश्ता, कसौटी जिंदगी की, बनूं मैं तेरी दुल्हन।
  • गायक- आडियो कैसेट – रसगुल्ला, गुलेल गोली, मोहनी, तोर सुरता मा, परदेशी बाबू, फूल बतिया, मार झमाझम, संचार।
  • पार्श्व गायक मयारू भौजी, लेड़गा नंबर 1, भांवर, आटो वाले भांटो, मोर दुलरवा, मेहरारू, हमार दुलरवा, लल्लू राम, मां खोजे ममता, समियार खेल
  • गायक-अभिनेता- वीडियो एलबम लगभग 100 गीत, ओडिया भजन-40, ओडिया आधुनिक-20।
  • फिल्म निर्देशक- छत्तीसगढ़ी, अडिया, संबलपुरी- लेड़गा नंबर 1, भांवर, आटो वाले भांटो, मोर दुलरवा, मां खोजे ममता, संबलपुरी-समियार खेल, लगभग 150 वृत्त चित्र, 70 विज्ञापन फिल्म, 15 डाक्यूड्रामा।
  • दूरदर्शन पर निर्देशित कार्यक्रम- मकान हाजिर है जनाब, अंकुर, आंचल, चित्रहाल, चंदन।
  • सर्वाधिक पसंदीदा गीत- हमरो होही बिहाव रे मंगलू, ए दद्दा रे, टार दद्दा।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।