दिनांक : 03-May-2024 02:27 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदाबाजार : शासी परिषद की बैठक संपन्न

11/01/2023 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजारl कलेक्टर रजत बंसल की अध्यक्षता में जिला खनिज न्यास संस्थान के शासी परिषद की बैठक आज सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में संपन्न हुआ।जिसमें 2020-23 संसोधित कार्य योजना के लिए 120 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 160 करोड़ रूपए एवं 2023-24 कार्ययोजना के लिए 50 करोड़ रुपये का अनुमोदन किया गया है। जिसमें 2023-24 के कार्य योजना अन्तर्गत प्राथमिक सेक्टर में 30 करोड़ 2 लाख एवं अन्य सेक्टर के लिए 19 करोड़ 98 लाख के कार्य शामिल है।

2022-23 के संसोधित कार्य योजना के लिए 120 करोड़ से बढ़ाकर 160 करोड़ रूपये एवं 2023-24 कार्ययोजना के लिए 50 करोड़ अनुमोदित

इसके साथ ही बैठक में जिला विभाजन के बाद खनन प्रभावित गांवों की संख्या 85 से घटकर 76 गांव हो गया है। उक्त 9 गांव अब सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के विकासखंड बिलाईगढ़ में शामिल है। उक्त बैठक में सांसद जांजगीर चाँपा गुहाराम अजगले,संसदीय सचिव एवं संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल शकुंतला साहू,विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा, बलौदाबाजार प्रमोद शर्मा,पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा पूर्व विधायक जनक राम वर्मा,सदस्य गण सीमा वर्मा,संजय साहू,ईश्वर साहू, सुनील भतपहरी,लता ध्रुव अन्य गणमान्य सदस्य गण सहित समस्त विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित थे।

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।