दिनांक : 26-Apr-2024 10:45 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदा बाजार : जिले में सड़कों का पेंच रिपयरिंग और संधारण का कार्य हुआ आरंभ – कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण

03/11/2022 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदा बाजार l मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के आवश्यकतानुसार सभी सड़कों में पेंच रिपेयरिंग का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसी क्रम में कलेक्टर रजत बंसल ने आज जिलें के विभिन्न एजेंसीयों के विभिन्न मरम्मत कार्य के लिए स्वीकृत हुए सड़कों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सड़क मरम्मत कार्य का बारिकी से जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों तथा उपस्थित ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने आज निरीक्षण के दौरान खपरीडीह से सेंदरी मार्ग, पटपर से गोगिया मार्ग, गोगिया से चमारी मार्ग में कार्य स्थल में पहुँचकर जायजा लिया।

जिले के सभी सड़कों में पेंच रिपेयरिंग और पीडब्ल्यूडी, एमएमजीएसवाय,पीएमजीएसवाय सहित नेशनल हाईवे के कार्य भी शीघ्र होंगे प्रारंभ

कलेक्टर श्री बंसल ने बताया कि जिले में पीडब्ल्यूडी एमएमजीएसवाय,पीएमजीएसवाय सहित नेशनल हाईवे के कार्य भी शीघ्र ही प्रारंभ किए जाएंगे साथ ही जिले में सड़कों का संधारण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कलेक्टर ने गुणवत्तापूर्ण सड़क निर्माण कार्य के लिए सड़क संधारण कार्यस्थल पर मरम्मत के लिए उपयोग किए जा रहे डामरयुक्त सामग्री में डामर के प्रतिशत की जांच करते हुए सड़क के मोटाई और डामरयुक्त सामग्री के टेम्परेचर का भी डिजिटल थर्मामीटर से परीक्षण किया।

कलेक्टर ने मरम्मत कार्यों का बारिकी से निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्यों को समय सीमा के भीतर पूर्ण करने के दिए निर्देश

उन्होंने सड़को के गड्ढों में सामग्री भरने के बाद उसे रोलर से व्यवस्थित रूप से समतल करने के निर्देश दिए। लोक निर्माण विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार विभाग द्वारा बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में बारिश के कारण खराब हुए सभी सड़कों और गड्ढो के हिस्सों को पेचवर्क के माध्यम से सुधारा जा रहा है तथा जिले के समस्त सड़कों के मरम्मत कार्यों की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है। निरीक्षण के दौरान लोक निर्माण विभाग के ईई टी.सी.वर्मा, एसडीएम भाटापारा नरेन्द्र बंजारा सहित एमएमजीएसवाय,पीएमजीएसवाय के ईई उपस्थित थे।

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।