दिनांक : 26-Apr-2024 10:54 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदाबाजार : सिटी पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध शराब बिक्री मामले में 9 शराब कोचियों और 3 ढाबा संचालको को किया गिरफ्तार

03/11/2022 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजार l जिला मुख्यालय की सिटी कोतवाली पुलिस ने 2 दिवसीय विशेष अभियान में ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कुल 12 आरोपियों को पकड़ने कर सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत की गई कार्यवाही है l पुलिस टीम द्वारा थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बलौदाबाजार शहर, रवान, ग्राम डोटोपार, रसेड़ा एवं ग्राम रिसदा में घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया l रिसदा बाईपास के पास एक आरोपी को 4 पेटी शराब के साथ घेराबंदी कर पकड़ा गया l आरोपियों से कुल 393 पाव देशी प्लेन/मसाला/गोवा शराब, 5 नग बीयर एवं 6 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया जिसकी कुल ₹40,630 कीमत मूल्य बताया गया है l

जिला मुख्यालय बलौदाबाजार शहर एवं इसके आसपास क्षेत्रों में शराब बिक्री की सूचनाएं बहुत मिल रही थी। साथ ही शहर के आसपास स्थित होटल, ढाबा एवं अंडा ठेला में भी लोगों को शराब पीने की सुविधा मुहैया कराकर अवैध रूप से शराब पिलाने की सूचना के सांथ सीमेंट संयंत्रों के ट्रक यार्ड में अवैध रूप से शराब बिक्री की सूचना भी प्राप्त हो रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा द्वारा इन सूचनाओं के आधार पर तथा अवैध रूप से शराब बिक्री एवं अपने होटल ढाबा में शराब पिलाने के गोरखधंधे में शामिल आरोपियों की धरपकड़ कर, इन पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र चौबे एवं एसडीओपी बलौदाबाजार सुभाष दास के मार्गदर्शन में दिनांक 02 एवं 03.11.2022 को थाना सिटी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेश चौहान के नेतृत्व मे सिटी कोतवाली, चौकी लवन एवं एसडीओपी कार्यालय बलौदाबाजार में कार्यरत पुलिस स्टाफ की टीम द्वारा संबंधित स्थानों में दबिश देकर रेड कार्यवाही किया गया।

पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा पुराना बस स्टैंड बलौदाबाजार, रवान, ग्राम डोटोपार, रिसदा, रसेड़ा एवं शहर के आसपास स्थित होटल ढाबा में ताबडतोड छापामार कार्यवाही कर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी 09 शराब कोचियों एवं अपने ढाबा में लोगों को अवैध रूप से शराब पीने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले आरोपी 03 संचालक सहित कुल 12 आरोपियों को पकडा गया है। पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एक आरोपी को रिसदा बाईपास मार्ग में मोटरसाइकिल सहित 04 पेटी शराब अवैध रूप से ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया है। इन सभी आरोपियों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया जा रहा है।। आरोपियों से ₹40,630 कीमत मूल्य का कुल 393 पाव देशी प्लेन/मसाला/गोवा शराब, 05 नग बीयर एवं 06 लीटर महुआ शराब एवं बिक्री रकम ₹690 जप्त किया गया है। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से शराब परिवहन मे इस्तेमाल 03 मोटरसाइकिल क्र. CG22 U7833, प्लैटिना क्र. CG04 8404 एवं बिना नंबर HF डीलक्स बिना नंबर भी जप्त किया गया है। आरोपियों के नाम
01. अनिल गुप्ता पिता विजय कुमार उम्र 20 वर्ष निवासी नयापारा दुर्गा चौंक बलौदाबाजार
02. करन कुमार पिता राधेश्याम कसेर उम्र 21 वर्ष निवासी शक्तिपारा बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
दोनों आरोपियों से 18 पाव देशी प्लेन, 38 पाव मसाला एवं शराब परिवहन मे इस्तेमाल मोटरसाइकिल क्र. CG22 U7833 जप्त
03. जयप्रकाश पिता दुखूराम डांडे उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम रवान थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार से 14 पाव देशी मसाला, 03 पाव गोवा शराब एवं 05 नग बीयर जप्त
04. समारू पिता दुखूराम डांडे उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम रवान थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार से 20 पाव देशी मसाला, 20 पाव देशी प्लेन शराब एवं मोटरसाइकिल प्लैटिना क्र. CG04 8404 जप्त
05. कार्तिक पिता बुधराम वर्मा उम्र 49 वर्ष निवासी ग्राम रवान थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार से 20 पाव देशी मसाला, एवं 20 पाव देशी प्लेन शराब जप्त
06. रितुकांत पिता गोपी जांगडे उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम डोटोपार थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार से 06 लीटर महुआ शराब जप्त
07. रवि शंकर सोनवानी पिता फलित राम निवासी ग्राम रिसदा थाना सिटी कोतवाली से 02 पेटी गोल्डन गोवा एवं 02 पेटी देशी मदिरा मसाला कुल 04 पेटी शराब एवं मोटरसाइकिल HF डीलक्स बिना नंबर जप्त
08. कृष्णा जायसवाल पिता शिव कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम रसेड़ा थाना सिटी कोतवाली से 17 पाव गोवा शराब, 13 पाव देसी मदिरा मसाला जप्त
09. ग्राम रिसदा स्थित चखना दुकान संचालक दिलीप सोनवानी पिता मेघनाथ उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम भरूवाडीह थाना पलारी *से 18 पाव देसी मसाला शराब एवं बिक्री रकम ₹690 जप्त
10. ढाबा संचालक बलजीत सलूजा पिता जगदीश सलूजा उम्र 38 वर्ष निवासी लवन रोड दुर्गा केरियर के सामने बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
11. ढाबा संचालक सूरज पटेल पिता वाल्मीकि पटेल निवासी संध्या फ्यूल्स के पास रायपुर रोड बलौदाबाजार थाना सिटी कोतवाली
12. चौहान ढाबा का संचालक विद्याधर चौहान पिता आलोक चौहान निवासी रायपुर रोड बलौदा बाजार थाना सिटी कोतवाली

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।