दिनांक : 07-May-2024 08:09 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदाबाजार : ग्राम कौड़िया पलारी में मुक्तिधाम डबरी में हुई हत्या का आरोपी गिरफ्तार…प्रेम प्रसंग में आपसी विवाद रहा हत्या का मुख्य कारण

03/07/2023 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजार. थाना पलारी के ग्राम कौड़िया के मामले में दिनांक 02.07.2023 को सूचक अलख राम घृतलहरे के माध्यम से थाना पलारी में सूचना मिला की ग्राम कौड़िया मुक्तिधाम के पास डबरी में एक अज्ञात महिला उम्र करीबन 20 वर्ष का शव मिला है, कि रिपोर्ट पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के निर्देशन, अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय के मार्गदर्शन में एवं उप निरीक्षक पुरुषोत्तम कुर्रे थाना प्रभारी एवं थाना पलारी पुलिस टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पहुंचकर, शव पंचनामा जांच कार्यवाही में लिया गया। पुलिस की प्रारंभिक जांच कार्यवाही में मृतिका अज्ञात और घटना अंधे कत्ल होना प्रतीत हो रहा था। तत्पश्चात शव एवं संपूर्ण घटनास्थल का फॉरेंसिक टीम एवं डाग स्कवॉड से सुक्ष्म छानबीन एवं निरीक्षण कराया गया।

प्रेम प्रसंग एवं शादी करने की बात पर वाद-विवाद बना हत्या की मुख्य वजह

प्रकरण में सबसे महत्वपूर्ण मृतिका की पहचान था। मृतिका की पहचान हुए बिना, घटना का कारण एवं आरोपी तक पहुंचना बिल्कुल असंभव था। घटना स्थल निरीक्षण दौरान मुक्तिधाम मंच के पास खून के धब्बे एवं घसीटकर सामने डबरी तक शव को ले जाने का निशान दिखाई दे रहा था तथा शव डबरी में किनारे पर मुंह के बल पट अवस्था* में पड़ा था। शव तीन चार दिन पूर्व का प्रतीत हो रहा था चेहरा सड़ जाने से पहचान नहीं आ रहा था। शव के निरीक्षण दौरान मृतिका के पहने जींस के जेब से आधार कार्ड मिला जिस पर कुमारी आसमा मनहरे पिता धरमलाल मनहरे ग्राम तुरमा लेख था। आधार कार्ड में दिये गये पते के आधार पर ग्राम तुरमा जाकर मृतिका के परिजनों से संपर्क किया गया। परिजनों द्वारा लाश के पहने कपड़े, आधार कार्ड, आदि के माध्यम से परिवार में छोटी बहन कुमारी आसमा मनहरे पिता धरमलाल मनहरे ग्राम तुरमा होना पहचान किया गया। अब तक के मर्ग जांच, घटना स्थल निरीक्षण, शव पंचनामा कार्यवाही, घटना स्थल से प्राप्त भौतिक साक्ष्य, मृतिका के शरीर पर आई चोंट, परिजनों के कथन के आधार पर मृतिका की मृत्यु अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मृतिका के शरीर में किसी ठोस वस्तु से प्राणघातक हमला कर चोंट पहुंचाकर हत्या करना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना पलारी में धारा 302 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी द्वारा लोहे के राड से प्राणघातक हमला कर युवती को उतारा मौत के घाट

विवेचना दौरान परिजन मृतिका के भाई चंद्रकांत मनहरे पिता धरमलाल मनहरे उम्र 26 वर्ष निवासी तुरमा थाना भाटापारा ग्रामीण का पूछताछ कर विस्तृत कथन लिया गया जो अपने कथन में बताया कि उसकी बहन मृतिका आसमा मनहरे का प्रेम संबंध चार पांच वर्ष से ग्राम मिरगी के दिनेश सेन के साथ चलना पाया गया। मृतिका के परिजनों द्वारा दिनेश सेन के ऊपर ही संदेह किया गया। संदेह के आधार पर दिनेश सेन पिता जितेन्द्र सेन उम्र 24 वर्ष निवासी मिरगी से कड़ाई से पूछताछ किया जो अपराध करना स्वीकार करते हुए बताया कि- मृतिका से चार पांच वर्ष से प्रेम संबंध था। आरोपी को मृतिका का अन्य लड़कों के साथ भी संबंध होने का संदेह था, सांथ ही मृतिका अन्य जाति की होने से शादी के लिए आरोपी तैयार नहीं था, किन्तु मृतिका केवल दिनेश सेन से ही शादी करने की जिद में अड़ी थी।

घटना दिनांक का विवरण- दिनांक 29.06.2023 के रात्रि करीब 10-11 बजे मृतिका, दिनेश सेन को फोन कर बुलायी तथा उसे घर से कहीं बाहर ले जाने की बात कही। तब मृतिका आसमा, आरोपी को रायपुर चलने की बात कही। जिस पर दिनेश सेन पलारी तक मोटर सायकल में बैठाकर लाया और मृतिका को समझाने की कोशिश किया, किन्तु मृतिका समझने के लिए तैयार नहीं हुई। इसके बाद आरोपी मृतिका को घटना स्थल ग्राम कौड़िया मुक्तिधाम मंच के पास ले गया, जहां मृतिका का अन्य लड़को के साथ संबंध होने के संदेह एवं शादी करने की बात को लेकर विवाद होने से गुस्से में आकर आरोपी दिनेश सेन द्वारा मोटर सायकल के लेग गार्ड में बंधे लोहे के रॉड को निकालकर मृतिका के सिर में ताबड़तोड़ प्राणघातक हमला कर दिया जिससे मृतिका वहीं पर गिर गई। आरोपी घटना कारित करने के बाद जेल जाने के डर से मृतिका को हाथ से घसीटते हुए मुक्तिधाम के सामने डबरी में ले जाकर पानी में फेंक दिया और घटना स्थल से वापस घर भागते समय घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड को घोटिया के पास रोड किनारे तालाब मे फेंक दिया। सांथ ही घर पहुंचकर घटना के समय पहने हुए कपड़े को निकालकर अपने पलंग के नीचे छिपाकर रख दिया। गवाहों के समक्ष आरोपी दिनेश सेन उर्फ छोटू का विस्तृत मेमोरण्डम कथन लेखबद्ध कर मेमोरण्डम में बताये सामान को मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त किया गया। प्रकरण की विवेचना, घटना स्थल निरीक्षण, जप्त भौतिक साक्ष्य, एवं परिजनों के कथन के आधार पर उक्त आरोपी द्वारा अपराध धारा सदर घटित करने पर पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मामले का पर्दाफाश करने एवं आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी पुरुषोत्तम कुर्रे, सउनि श्रवण नेताम, शिव नारायण कुर्रे, संजीव सिंह, प्र.आर रेशम मांडले, आर. कृष्ण कुमार राय, देवेंद्र पुरैना, रुपेश बघेल, विक्की वर्मा, हेमंत पटेल, आशा भारती, थाना भाटापारा ग्रामीण से सहायक उप निरीक्षक संजीव राजपूत, ईश्वर टोप्पो, आरक्षक गौरी शंकर कश्यप, श्रीचंद ध्रुव एवं द्वारिका साहू का विशेष योगदान रहा।

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।