दिनांक : 02-May-2024 07:47 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदाबाजार : जिले के सभी गौठानों, धान खरीदी केन्द्रों सहित नगरीय क्षेत्रों में हर्षोल्लस के साथ मनाया गौरव दिवस

17/12/2022 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजारl राज्य सरकार के आज 4 साल पूरा होने के अवसर पर जिले में छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का आयोजन किया गया। इसके तहत जिले के सभी गौठानों, धान खरीदी केन्द्रों सहित नगरीय क्षेत्रों में मुख्यमंत्री संदेश का श्रवण किया गया। इस दौरान छत्तीसगढ़ गौरव दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम विकासखंड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम सकरी के गौठान में आयोजित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि हमारे पुरखों ने जो सपना देखा था उसे राज्य में साकार किया जा रहा है। विभिन्न योजनाओं से आर्थिक समृद्धि और खुशहाली का द्वार खोला गया है। उन्होंने विगत 4 साल में राज्य के विकास के लिए बनाएं योजनाओं से किसानों, मजदूरों,गरीबों और आमनागरिकों की बदल रही परिस्थितियों को बताया। उन्होंने सरकार की 4 साल की उपलब्धियों को गिनाते हुए योजनाआंे के फायदें को बताये। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल तीन महत्वपूर्ण घोषणाएं की।

जिसमें ’मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा’ योजना की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 100 करोड़ रूपए, सभी शालाओं, छात्रावासों, आश्रमों, शासकीय भवनों के रख रखाव और उन्नयन के लिए एक हजार करोड़ रूपए, तकनीकी शिक्षा के स्तर में सुधार हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं के उन्नयन के लिए ’स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट आईटीआई योजना’ की घोषणा करते हुए इस योजना के लिए 1200 करोड़ रूपए की सौगात पूरे राज्य को दिए है।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, जीव जंतु कल्याण बोर्ड अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ल, बलौदाबाजार मंडी अध्यक्ष तुलसी राम वर्मा,जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु,जनपद सदस्य आर्यन शुक्ला सरपंच पुराईन देवी साहू, जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर,कलेक्टर रजत बंसल,जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीण जन शामिल हुए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा ने कहा जब भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार बनी है तब से छत्तीसगढ़िया अस्मिता को एक नई पहचान मिली है। सरकार की योजनाओं ने एक नए परिवर्तन की शुरुआत की है। स्वाभिमान से रहना और सम्मान से छत्तीसगढ़ियों को जीना सिखाया। हम जो छत्तीसगढ़ी परम्परा भूल रहे थे, उन परम्पराओं को पुनर्जीवित करने का काम किया है। जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी वर्ग के लोगों के जेब में पैसा देने का काम बखूबी किया जा रहा है। इससे बाजार में पैसा और व्यापारियों में भी खुशी का माहौल है।

जनसम्पर्क विभाग की प्रदर्शनी में दिख रही विकास की झलक

इस मौके पर सकरी के गौठान में जनसम्पर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से सरकार के 4 साल की उपलब्धियों के बारे जानकारी दी गई। विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी में शासन की राजीव गांधीन किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, सुराजी गांव योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, वनोपज, छत्तीसगढ़ मॉडल, बिजली बिल हाफ, कृष्ण कुंज, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, राजीव युवा मितान क्लब, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय आदि प्रदर्शित किया गया है। इसके साथ ही प्रचार-प्रसार सामग्रियों का निःशुल्क वितरण भी किया गया।

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।