दिनांक : 26-Apr-2024 07:00 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

बलौदाबाजार : अवैध प्लॉटिंग कार्यवाही में नपा के सामने नगर निवेश फिसड्डी साबित हो रहा

22/01/2023 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजार. जिला मुख्यालय में स्वीकृत कॉलोनी के भीतर या स्वीकृत अभिन्यास से जुड़ी भूमियों पर धड़ल्ले से हो रहे अवैध प्लॉटिंग, अवैध विकास, नियम विरुद्ध कार्यो की लगातार शिकायते होने के बावजूद नगर तथा ग्राम निवेश मौन रहा, किन्तु नगरपालिका बलौदाबाजार अपनी ओर से कार्यवाही करने में लगातार आगे रही l

पीड़ित पक्ष, आमजनों व प्रबुद्धजनों द्वारा के द्वारा लगातार प्रमाणित शिकायतें की जा रही है l फिर भी नगर तथा ग्राम निवेश की चुप्पी से प्रतीत होता है कि संबंधित अवैध प्लॉटर्स, कॉलोनाइजर पर मेहरबान है जिससे पूरे जिले की दयनीय स्थिति है, कई अवैध प्लॉटर्स के नाम इन्होने अपनी पंजी में दर्ज ही नहीं किये है और लगभग 220 से ऊपर दर्ज नामों पर कार्यवाही ही पेंडिंग है, कुल मिलाकर कर नगर निवेश की कार्यवाहियाँ संदिग्ध नजर आ रही जबकि नगरपालिका अपने कार्य में चुस्त दुरुस्त दिखाई देती नजर आ रही है l

कुछ अवैध कॉलोनाइजरों के ऐसे कारनामें से नगर व आसपास की ऐसी कई कॉलोनियां में दुस्साहस कर कॉलोनाईजरों द्वारा विधि-विरुध्द कार्य किया जा रहा है, इसी कड़ी में के. के. कंस्ट्रक्शन (समृद्धि) कॉलोनी रिसदा रोड बलौदाबाजार के भागीदार नितेश शर्मा सहित उनके अन्य भागीदार साथियों को नगरपालिका परिषद बलौदाबाजार ने पूर्व में दिए नोटिश के जवाब से असंतुष्ट होकर दिनांक – 30/12/2022 को पुनः नोटिश जारी करते हुए लिखा गया है

कि उक्त कॉलोनी से जुड़ी हुई भूमियों पर नितेश शर्मा सहित तीनों भागीदारों द्वारा अवैध प्लॉटिंग और अवैध विकास किया है और स्वीकृत अभिन्यास की कॉलोनी के ट्रांसफार्मर से बिजली व मुख्य द्वार, पक्की सड़क, नाली, गार्डन आदि सभी की सुविधा कॉलोनाईजर द्वारा अवैध प्लॉटिंग भूमि में निवासरत लोगों को दी जा रही है साथ ही नगरपालिका के नोटिश में यह भी उल्लेखित किया गया है कि 3 दिवस के भीतर यदि संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है तो संबंधित कॉलोनी का पंजीयन निरस्त कर भागीदारों द्वारा किये गये उक्त कृत्य पर विधिवत नियम अनुसार कार्यवाही की जावेगी जिसकी समस्त जवाबदारी कॉलोनाइजरों की होगी l

नगर निवेश में विगत कई वर्षों से अधिकारी के जमें रहने से भी प्रतीत होता है कि इस प्रकार के अवैध कार्यो की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही, जिससे राजस्व के लाखों करोड़ों की क्षति हो रही है साथ ही कई भूमि क्रेता ठगी के शिकार होते नजर आ रहे हैं l

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।