दिनांक : 29-Mar-2024 02:14 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

मुख्यमंत्री बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिले में 59 करोड़ 18 लाख 60 हजार रूपए के विकास कार्यों का करेंगें लोकार्पण एवं भूमिपूजन

22/01/2023 posted by Naresh Ganshani Baloda Bazar    

बलौदाबाजार l मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल 23 जनवरी को प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत जिले के विकासखण्ड बलौदाबाजार अंतर्गत ग्राम पुरेनाखपरी में पहंुचेंगें। इस दौरान वह बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जिले के 59 करोड़ 18 लाख 60 हजार रूपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगें। जिसमें कुल 38 करोड़ 32 लाख 70 हजार रूपए के 70 विकास कार्यों काभूमिपूजन एवं 20 करोड़ 85 लाख 90 हजार रूपए के 64 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल है।

जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से रवान-पौंसरी से धंवई 7.31 करोड़, सुहेला से भंवरगढ़ 2.11 करोड़, जनपद पंचायत सिमगा के ग्राम भैंसा में गौठान क्षेत्र में तार फेंसिंग कार्य 3.70 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य श्यामलाल नारंगे के घर से संकरी मेनरोड तक भैंसा 0.11करोड़, अहाता निर्माण कार्य शमशान घाट बुड़गहन 0.10 करोड़, तार फेंसिंग कार्य मेनरोड जगदीश वर्मा के खेत से करही टार तक चण्डी में 0.083 करोड़, गौठान एवं चारागाह में तार फेंसिंग कार्य मुड़पार 0.080 करोड़, सीसी रोड निर्माण मेन रोड उड़ेला 0.070 करोड़, सीसी रोड निर्माण मेन रोड से स्कूल के अंदर तक बासीन 0.065 करोड़, सीसी रोड निर्माण मेन रोड से मुक्तिधाम तक बुड़गहन 0.065 करोड़, सामुदायिक भवन निर्माण केसली 0.065 करोड़, सीसी रोड निर्माण मेन रोड से गौठान तक नेवधा 0.063 करोड़, सीसी रोड निर्माण जांगड़ा से दौलत साहू के घर तक भंवरगढ़ 0.058 करोड़, सीसी रोड

निर्माण पौंसरी हथबंद 0.055 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य चैती यादव से संतोष यादव के घर तक भोथाडीह 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य मुड़पार 0.050 करोड़, गली कांक्रीटीकरण एवं नाली निर्माण कार्य शनि मंदिर के पास पड़कीडीह 0.050 करोड़, अहाता निर्माण कार्य मुक्तिधाम बुड़गहन 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य नेमीचंद के घर से महामाया मंदिर तक शिकारी केसली 0.050 करोड़, सीसी रोड निर्माण मेनरोड से सरपंच के घर तक 0.055 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य निमेश के घर से भिरन जोशी के घर तक लावर 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य सोनू के घर से शनि मंदिर तक पौंसरी हथबंद 0.050 करोड़,सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य प्रवेश द्वार से तालाब तक बिलाईडबरी 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य भगवती सेन के घर से पुरूषोत्तम वर्मा के घर तक सिनोधा 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य देवेश बढ़ई के घर से महामाया होते हुये पकला सतनामी के घर तक सिनोधा 0.050 करोड़,सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य रामू निषाद के घर से कोटवार के घर ब्यारा तक भैंसा 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य ट्रांसफार्मर से तालाब तक गोरदी 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य भुखन

साहू के घर से बिसन साहू के घर तक केसली 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य बाजार चैक केसली 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य सुरेश जोशी के घर से टाकेश्वर के दुकान तक लावर 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य बाजार चैक से स्कूल तक पड़कीडीह 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य आनंद सिरमौर के घर से महामाया मंदिर तक करेली 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य अर्जुन निषाद के ब्यारा से संतोष निषाद के घर तक पौंसरी हथबंद 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य सीताराम के घर से रंगमंच तक झीपन 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य मुक्तिधाम से हनुमंत के घर तक

मुड़पार 0.050 करोड़,सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य महामाया से तालाब तक बरडीह 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य पुरन के खेत से नाला रास्ता टोपसिंह ध्रुव के खेत तक बरडीह 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य चैक में, सामुदायिक भवन के सामने से सतनामी पारा तक सुहेला 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य मेनरोड से शनि मंदिर ठाकुर के घर तक सुहेला 0.050 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य मेनरोड से स्वास्थ्य केन्द्र के अंदर तक सुहेला 0.050 करोड़, गौठान क्षेत्रों में स्व-सहायता समूह हेतु शेड निर्माण बासीन 0.039 करोड़, सुहेला 0.039 करोड़, बिटकुली 0.039 करोड़, गौठान क्षेत्रों में स्व-सहायता समूह हेतु पक्का शेड निर्माण बासीन 0.026 करोड़, सुहेला 0.026 करोड़, आमाकोनी 0.026 करोड़, बिटकुली 0.026 करोड़,गौठान क्षेत्रों में स्व-सहायता समूह हेतु पशु शेड निर्माण बुड़गहन 0.015 करोड़, बिटकुली 0.015 करोड़,

जनपद पंचायत बलौदाबाजार के सीसी रोड निर्माण धंवई 0.10 करोड़, एलईडी स्ट्रीट लाईट पौंसरी 0.090 करोड़, एलईडी स्ट्रीट लाईट कुकुरदी 0.090 करोड़, चारागाह में तार फेंसिंग कार्य सेम्हराडीह 0.074 करोड़, गौठान में तार फेेंसिंग कार्य सेम्हराडीह 0.050 करोड़, गौठान में तार फेेंसिंग कार्य करमनडीह 0.050 करोड़, सी.सी रोड निर्माण कार्य पुरेनाखपरी साहू पारा 0.050 करोड़, अहाता निर्माण प्राथमिक शाला मेंढ़ 0.050 करोड़, सोलर लाईट स्थापना देवरी 0.047 करोड़, स्वास्थ्य विभाग जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार में सी.टी स्कैन की स्थापना 2.98 करोड़, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना से मेनरोड छुईहा मालगुजार से छुईहा रैयातवारी 0.61 करोड़, गौरव पथ ग्राम कंजी 0.27 करोड़, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बलौदाबाजार से समरसता भवन विस्तार कार्य स्व. करूणा शुक्ला के स्मृति में 0.30 करोड़, गढ़ कलेवा निर्माण कार्य नया बस स्टैण्ड बलौदाबाजार 0.10 करोड़ एवं जिला पंचायत संसाधन केन्द्र बलौदाबाजार में अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण कार्य 0.497 करोड़ रूपये का लोकार्पण शामिल है।

इसी तरह लोक निर्माण विभाग संभाग बलौदाबाजार अंतर्गत बलौदाबाजार में सेन्ट्रल लाईबे्ररी भवन निर्माण कार्य 7.00 करोड़, सिनोधा से भंवरगढ़ मार्ग लं. 3.45 किमी 3.55 करोड़, खिलोरा से मुड़पार मार्ग लं. 2.50 किमी., बलौदाबाजार बायपास मार्ग के जीरो पाईंट में सौंदर्यीकरण कार्य 0.98 करोड़, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग अंतर्गत नल जल प्रदाय योजना लावर 2.29 करोड़, सकरी 1.52 करोड़, सेमराडीह 1.44 करोड़, करेली 1.10 करोड़, परसाभदेर 1.06 करोड़, लिमाही 0.93 करोड़, करमनडीह 0.88 करोड़, पिपराही 0.87 करोड़, भंवरगढ़ 0.82 करोड़, पुरान 0.72 करोड़, छुईहा 0.71 करोड़, ढाबाडीह (भरूवाडीह) 0.64 करोड़, छुईहा रैयतवारी 0.63 करोड़, पारागांव 0.62 करोड़, मुढ़ीपार 0.62 करोड़, बेमेतरा 0.58 करोड़, हलवाई खपरी 0.56 करोड़, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग बलौदाबाजार अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय हिन्दी माध्यम में जीर्णेाद्वार, प्रथम तल में अतिरिक्त कक्ष, 3 नग अतिरिक्त कक्ष, प्रवेश द्वार, सायकल स्टैण्ड, सीसी रोड एवं बालक एवं बालिका शौचालय निर्माण अर्जुनी 1.27 करोड़, स्वामी आत्मानंद वाचनालय एवं पुस्कालय भवन निर्माण कार्य बलौदाबाजार 0.40 करोड़, सामुदायिक भवन निर्माण यादव पारा इंदिरा कालोनी बलौदाबाजार 0.20 करोड़, धनवंतरी मेडिकल स्टोर्स

भवन निर्माण कार्य बलौदाबाजार 0.10 करोड़, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय हिन्दी माध्यम में जीर्णेाद्वार, प्रथम तल में अतिरिक्त कक्ष, 3 नग अतिरिक्त कक्ष, प्रवेश द्वार, सायकल स्टैण्ड, सीसी रोड, पोर्च पेवर ब्लाक एवं बोर खनन, पम्प स्थापना निर्माण कार्य पनगांव 1.172 करोड़, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय हिन्दी माध्यम में जीर्णेाद्वार, 4 नग अतिरिक्त कक्ष, प्रवेश द्वार, सायकल स्टैण्ड, सीसी रोड निर्माण हथबंद 0.96 करोड़ एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय हिन्दी माध्यम में जीर्णेाद्वार, प्रवेश द्वार, सायकल स्टैण्ड, रंगमंच एवं सीसी रोड निर्माण सुहेला 0.71 करोड़, जनपद पंचायत सिमगा अंतर्गत सुघ्घर हटरी हाट बाजार शेड निर्माण कार्य सकरी 0.11 करोड़, चण्डी 0.11 करोड़, पड़कीडीह 0.11 करोड़, सुहेला 0.11 करोड़, बुड़गहन 0.11 करोड़, तिल्दाबांधा 0.11 करोड़, बिटकुली 0.11 करोड़, केसली 0.11 करोड़, भटभेरा 0.11 करोड़, रावन 0.11 करोड़, सीसी रोड निर्माण कार्य बाजार चैक भैंसा 0.08 करोड़, कांक्रीटीकरण सह नाली निर्माण कार्य व्यवसायिक परिसर के सामने रावन 0.07 करोड़, गौठान क्षेत्र में पशु शेड निर्माण कार्य पौंसरी हथबंद 0.07 करोड़, करेली 0.07 करोड़, उड़ेला 0.07 करोड़, भैंसा 0.07 करोड़, संकरी 0.07 करोड़, मुड़पार 0.07 करोड़, बिटकुली 0.07 करोड़, बुड़गहन 0.07 करोड़,

भटभेरा 0.07 करोड़, केसली 0.07 करोड़, भालेसुर 0.07 करोड़, तिल्दाबांधा 0.07 करोड़, झीपन 0.07 करोड़, चण्डी 0.07 करोड़, शिकारी केसली 0.07 करोड़, पड़कीडीह 0.07 करोड़, बिलाईडबरी 0.07 करोड़, सुहेला 0.07 करोड़, जांगड़ा 0.07 करोड़, टेकारी 0.07 करोड़, सीसी रोड सह नाली निर्माण कार्य गौठान से मैदान तक गोरदी 0.050 करोड़, मेन रोड से गौठान तक भटभेरा 0.050 करोड़, नोहर साहू के घर से दशरथ ध्रुव के घर तक वार्ड नं. 6 भालेसुर 0.050 करोड़, शनि मंदिर से तालाब तक केसली 0.050 करोड़, सीसी रोड निर्माण कार्य चिंता यदु के घर से मोहित यदु के घर तक भंवरगढ़ 0.050 करोड़, संजू यदु के घर से नरेश वर्मा के घर तक सिनोधा 0.050 करोड़, मेनरोड से गौठान तक सुहेला 0.050 करोड़, नरेन्द्र यादव के घर से गौठान तक कुथरौद 0.050 करोड़, मेनरोड से सामुदायिक भवन तक शिकारी केसली 0.050 करोड़, तालाब पार से महामाया तक चण्डी 0.050 करोड़ रूपये का भूमिपूजन शामिल है।

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।