
छत्तीसगढ़ बंद का दिखा मिला जुला असर
नवापारा - राजिम :- बेमेतरा जिला के बिरनपुर मे हुए विभत्स घटना के विरोध मे सर्व हिन्दु समाज एवं विश्व हिन्दु परिषद छत्तीसगढ़ ने 10 अप्रेल सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वाहन किया। जिसका समर्थन विभिन्न क्षेत्रीय संगठनों एवं व्यापारी संघ ने भी किया।
नवापारा राजिम मे भी सुबह से हि अधिकांश दुकाने एवं कार्यालय स्वतः बंद रखे गये थे कुछ दुकानदारों को बंद की जानकारी नही होने की वजह से दुकान खुली हुई थी जिसको जानकारी देकर बंद कराने सुबह बजरंग दल व विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता बंद को सफल बनाने लोगो से सहायता मांगने निकले। जिसके बाद लोगो ने भी विनम्रता पूर्वक अपना समर्थन दिया।
जानकारी सही समय पर नहीं मिली
बंद का जायजा लेने जब हमारे संवाददाता दोनो शहरों के भ्रमण पर निकले तो बंद का मिला जुला असर दिखाई दिया। कुछ दुकाने खुली मिली तो बात करने पर बताए की छत्तीसगढ़ बंद के बारे मे पहले सुने तो थे पर न...