दिनांक : 20-Apr-2024 02:05 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

राजिम : माँ शाकम्भरी जयंती एवं छेरछेरा त्यौहार के अवसर पर मरार पटेल समाज ने किया भव्य सब्जी वितरण कार्यक्रम

06/01/2023 posted by Priyanka (Media Desk) Rajim Nawapara    

राजिम (गरियाबंद) दिनांक 06 जनवरी 2023 शुक्रवार के दिन राजिम नगर के मरार पटेल समाज ने माँ शाकम्भरी जयंती एवं छेरछेरा दान पुण्य के महोस्तव पर्व पर प्रसाद स्वरुप राजिम नगर के बस स्टैंड में भव्य सब्जी वितरण का आयोजन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत 10 बजे  माँ शाकम्भरी जयंती की पूजा अर्चना से की गयी, राजिम के बस स्टैंड के समीप मरार पटेल समाज धर्मशाला के भवन में माँ शाकम्भरी की दिव्य एवं अलौकिक प्रतिमा की स्थापना की मरार पटेल समाज के प्रमुखगणो द्वारा गयी।

पश्चात 11 बजे से बस स्टैंड पर सब्जी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजिम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय, कार्यक्रम के अध्यक्ष कैलाश पटेल (नगर संरक्षक एवं कोष्याध्यक्ष पटेल समाज), विशेष अतिथिगण में रेखा जीतेन्द्र सोनकर (अध्यक्ष राजिम नगर पंचायत), संदीप शर्मा (भाजपा प्रदेश प्रवक्ता छग), रोहित साहू (सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद), शेखर साहू (सदस्य जिला पंचायत गरियाबंद), राघोबा महाडिक (पूर्व अध्यक्ष जिला जनपद पंचायत फिंगेश्वर), राजू जीतेन्द्र सोनकर (जिला उपाध्यक्ष  भाजपा गरियाबंद) आदि ने उपस्तिथि दर्ज जी।

मुख्य अतिथि संतोष उपाध्याय ने मरार पटेल समाज को शुभकामनयें देते हुए कहा कि पटेल समाज शिक्षा और कृषि के क्षेत्र में निरंतर विकास और समाज की प्रगति के लिए वे सदा प्रयास करते रहेंगे। उन्होंने ने आमजनो से सब्जी-भाजी मंडी से खरीदते वक़्त मोल भाव ना करने का अनुरोध किया और उदहारण देते हुए कहा कि आप एक प्लेट पनीर की सब्जी होटल में खाते है और पूरा बिल का पैसा टिप सहित चूका देते है वही सब्जी खरीदते वक़्त गरीब विक्रेता से एक-दो रुपये का मोल भाव करते है, जो सरासर गलत है उल्टा 2 रुपये ज्यादा देने का संकल्प करे ताकि समाज और तरक्की और प्रगति करे। उन्होंने पटेल समाज से मिले आशीर्वाद का आभार प्रकट किया एवं छेर छेरा पर्व को छत्तीसगढ़ का महत्वपूर्ण पर्व और दान देने की सार्थक परंपरा से जोड़ा।

विशेष अतिथि संदीप शर्मा ने कहा कि आज छत्तीसगढ़ के लोक पर्व छेराछेरा पर धान का दान करना अति आवश्यक है। माँ शाकम्भरी माता की जयंती भी है। अकाल के बाद जब माँ शाकम्भरी माता ने हमे आश्रीवाद दिया उसके बाद ही मानव जाति का कल्याण हुआ। उन्होंने 2008 में पटेल समाज के लिए बिजली का कनेक्शन का प्रस्ताव दिया था, एवं तत्कालीन छत्तीसगढ़ सरकार मुख्यमंत्री रमन सिंह जी की नेतृत्व में शाकम्भरी माता किसान योजना की शुरुवात भी करवाई। उन्होने मरार पटेल समाज द्वारा दिए गए विशेष सम्मान को हृदय से आभार प्रकट किया। विशेष अतिथि राजू जीतेन्द्र सोनकर ने मरार पटेल समाज के भवन की पुनव्यवस्था के लिए टाइल्स का लगाने का वादा किया। राघोबा महाडिक, रोहित साहू आदि अतिथिगण ने सबके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की और उच्च सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया।

अतिथिगण के भाषण के बाद जोर शोर से सब्जी वितरण का कार्यक्रम किया गया। गोंडवाना एक्सप्रेस की प्रधान संपादक एवं स्वामी श्रीमती प्रियंका को भी पूर्व विधायक संतोष उपाध्याय सब्जी द्वारा दान किया गया, जिसे श्रीमती प्रियंका ने सहर्ष स्वीकार किया।

राजिम नगर में पार्षद सूरज पटेल ने 1 साल की पार्षद निधि लगभग 3 लाख रुपये पटेल समाज को दान करने की घोषणा की।

सब्जी वितरण कार्यक्रम के पश्चात पटेल समाज धर्मशाला भवन में बच्चो द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी गयी, सामाजिक सम्मलेन एवं मध्यकालीन भोजन कार्यक्रम हुआ। सांध्यकालीन में पटेल समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्रों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन पटेल समाज द्वारा विशाल शोभायात्रा निकालकर एवं नगर भ्रमण के साथ हुआ।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।