दिनांक : 21-Mar-2023 06:03 PM   रायपुर, छत्तीसगढ़ से प्रकाशन   संस्थापक : पूज्य श्री स्व. भरत दुदानी जी
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter English English Hindi Hindi
Shadow

दुर्ग जिले: भाजयुमो नेताओं के बीच विवाद: मीडिया प्रभारी ने दर्ज कराई FIR, जिलाध्यक्ष ने बताया जान का खतरा

27/02/2023 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, Durg, Politics    

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भाजयुमो नेताओं के बीच इतना विवाद बढ़ गया है कि वो एक दूसरे को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। भिलाई जिला भाजयुमो के सोशल मीडिया प्रभारी जीवन गुप्ता ने जहां भाजयुमो जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है, तो वहीं अमित मिश्रा ने जीवन गुप्ता पर धमकी देने का आरोप लगाया है। अमित ने शिकायत में जीवन गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

छावनी पुलिस के मुताबिक जीवन गुप्ता ने शिकायत की है कि अमित मिश्रा ने उसे सुभाष चौक स्थित अपने निवास में बुलाया था। इसके बाद उसने गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामला जांच में लिया तो जीवन गुप्ता ने अपने समर्थकों के साथ थाने में हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद छावनी पुलिस ने बीती रात अमित मिश्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया।

अमित व जीवन दोनों पर लटक रही कार्रवाई की तलवार
आपको बता दें चार दिन पहले जीवन गुप्ता और अमित मिश्रा के बीच बातचीत का एक ऑडियो काफी वायरल हुआ था। इसके बाद दोनों गुटों में गाली गलौज और जान से मारने की धमकी का मामला आया है। इससे भाजपा पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। बताया जा रहा है कि बीते दो दिनों में भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह से लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल व अन्य बड़े नेता आए हैं। इस दौरान इस मामले की भी शिकायत उनके पास पहुंची है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये मामला संगठन का है और बड़े नेताओं द्वारा यह मामला संगठन में रखे जाने की बात कही है। इससे ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं अमित मिश्रा और जीवन साहू दोनों के ऊपर संगठन बड़ी कार्रवाई कर सकता है।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।