दिनांक : 25-Apr-2024 07:18 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

VIP रोड का नाम बदलकर राजीव गाँधी मार्ग रखा, पूर्व मंत्री चंद्राकर बोले- कुछ काम बताने को नहीं है इसलिए बदल रहे नाम

16/06/2023 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, Politics, Raipur    

रायपुर की सड़क VIP रोड का नाम बदल दिया गया है। नगर निगम ने तय किया है कि इस सड़क को अब राजीव गांधी मार्ग के नाम से जाना जाएगा। इस पर शुक्रवार को मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने अपनी प्रतिक्रिया दी। चंद्राकर ने कहा- कांग्रेस के पास बताने को कुछ काम नहीं है तो नाम बदल रहे हैं। योजनाओं का, युनिवर्सिटी का, सड़क का नाम बदल रहे हैं। नई राजधानी का नाम बदल हरे हैं।

चंद्राकर ने आगे कहा कि जनता जानती है निर्माण किसने कराया। ये ओछी राजनीति है। एक परिवार से आगे कांग्रेस नहीं सोच सकती। इनका तो मेनिफेस्टो गांधी परिवार से शुरू होकर गांधी पर खत्म होता है। अब कांग्रेसियों को प्रियंका गांधी के बच्चों पर भी ध्यान देना चाहिए।

निगम ने लिया फैसला

महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि सालों से तेलीबांधा चौक से माना एयरपोर्ट जाने वाले मार्ग को वीआइपी रोड के नाम से जाना जाता रहा है। क्या वीआइपी रोड में केवल वीआइपी लोग ही निवासरत है, इसलिए हमने इस मार्ग का नामकरण करने का प्रस्ताव रखा। महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजधानी रायपुर को एयरपोर्ट से जोड़ने वाले वीआईपी रोड का नाम बदल दिया गया है। अब यह राजीव गांधी के नाम से जाना जाएगा। इसके लिए पार्षद संध्या नानू ठाकुर ने पत्र लिखा था।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।