दिनांक : 03-May-2024 09:13 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिवसेना करेगी तामासिवनी में महाविद्यालय, जिला सहकारी बैंक की मांग

31/01/2023 posted by Dipak Sahu Chhattisgarh    

शिवसेना के जिला सचिव प्रफुल्ल साहू एव शिवसेना के अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष रविकान्त तारक(सोनू दिवाना) , शिवसेना उपाध्यक्ष त्रिलोकी साहू ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया है कि 1फरवरी को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी का अभनपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत तामासिवनी और खोरपा में भेंट मुलाकात का कार्यक्रम है रायपुर जिला के अभनपुर विधानसभा के ग्राम पंचायत तामासिवनी में शिवसेना अभनपुर के द्वारा तामासिवनी में महाविद्यालय की मांग कर रहे है जिसको लेकर मुख्यमंत्री जी को शिवसेना के द्वारा लगातार 3बार मुख्यमंत्री के हाथों में ज्ञापन भी दे चुका है और उसके लिए भूमि भी अलग से सुरक्षित कर के रखा गया है आगामी कार्यक्रम अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री का भेंट मुलाकात का कार्यक्रम है।

जिसमें अभनपुर क्षेत्र के तामासिवनी एक ऐसा गांव है जहा चारों तरफ के मुख्य केंद्र का स्त्रोत है आसपास गांवो की आबादी भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जहां पर क्षेत्र के युवावर्ग के लिए बहेतर उच्च शिक्षा के लिए तामासिवनी में महाविद्यालय और मिनी स्टेडियम होना बहुत जरूरी है इसी के साथ बहेतर स्वास्थ सुविधा के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के मांग करेंगे ताकि आसपास के लोग तामासिवनी में महाविद्यालय खुलेगा तो पढ़-लिखकर आगे बढ़ सके वही गांव के बांध का सौंदर्यीकरण करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मांग करेंगे।

हमारे प्रदेश के मुखिया हमर कका भुपेश बघेल जी के द्वारा किसानों के लिए बड़ी बड़ी योजना चला रहे है ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो इसी को शिवसेना किसानों की समस्या को देखते हुए तामासिवनी में जिला सहकारी बैंक के भी मांग रखते ताकि किसानों की दूरी कम हो क्योंकि किसान को धान के बोनस का पैसा 4किश्तों में आते है और धान बेचते है उसके पैसा को लाने के लिए 5बार नवापारा का चक्कर लगाने पड़ते है कभी कभी तो नवापारा से खाली हाथ आने पड़ते है इसी के चलते किसानों को बहुत परेशनी होती है

शिवसेना के अभनपुर विधानसभा अध्यक्ष रविकान्त तारक(सोनु दिवाना) ने कहा कि की मांग करेंगे और मांग पूरा होगा तभी क्षेत्र के बच्चे अच्छी शिक्षा से उनका भविष्य के साथ साथ प्रदेश, देश-दुनिया मे नाम रोशन करेगा इस मांग को मोखेतरा निवासी शिवसेना के अभनपुर विधानसभा उपाध्यक्ष त्रिलोकी साहू भी इस मांग को जायज और उचित ठहराया है। इससे क्षेत्र के सभी वर्गों के जनहित लाभ मिलेगा और यह फैसला अगर मुख्यमंत्री जी करते हैं। तो इसका आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा और क्षेत्र के लिए यह मांग को उचित बताया गया। है इस सभी मांग से किसानों युवाओं सभी को इस से लाभ मिलेगा अब देखते है हमारे मांग को मुख्यमंत्री जी पूरा करते है या नही

Author Profile

Dipak Sahu
Dipak Sahuदीपक साहू (नवापारा-राजिम, गरियाबंद)
दीपक साहू, नवापारा-राजिम से उभरते हुए पत्रकार है, ये छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले, राजिम-नवापारा की स्थानीय न्यूज़ और घटनाये प्रकाशित करते है।