दिनांक : 12-Nov-2024 11:05 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

सांसद सोनी के हाथो से हुआ भूमिपूजन

15/02/2024 posted by Dipak Sahu Rajim Nawapara    

­नवापारा-राजिम नगर के माता राजिम माता कर्मा दुर्गा मंदिर प्रांगन मे सामुदायिक भवन के निर्माण हेतु सांसद रायपुर लोकसभा क्षेत्र श्री सुनील सोनी जी को नगर साहू समाज द्वारा विगत दिनों आयोजित कार्यक्रम मे मांग की गयी थी ।

जिसके लिए सांसद सोनी ने अपनी सांसद निधि से स्वीकृति प्रदान किया था ।

आज गुरूवार को एक कार्यक्रम मे नवापारा दौरे मे आये सुनील सोनी जी ने उक्त निर्माण कार्य के लिए भूमिपूजन किया।

सांसद सोनी दोपहर 01 बजे माता कर्मा मंदिर प्रांगन नवापारा पहुंचे जहा साहू समाज के पदाधिकारियो द्वारा उनका आतिशबाजी एवं फुल मालाओ से उनका जोरदार स्वागत किया गया ।

तत्पश्चात सोनी मंदिर दर्शन कर माताओ से क्षेत्र के सुख शांति की कामना की एवं निर्माण कार्य के लिए पूजा अर्चना किये।इस कार्यक्रम मे सांसद सोनी के साथ नवापारा भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, नगर पालिका उपाध्यक्ष चतुर जगत, नगर साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू , उपाध्यक्ष भागवत साहू , धनमती साहू , संरक्षक मेघनाथ, प्रेमलाल, परदेशी राम , छन्नू लाल, सचिव गैंदराम, सहसचिव लच्छी राम ,मीडिया प्रभारी दीपक साहू, महिला अध्यक्ष दुकाल्हिन बाई, ललिता ,गोवर्धन,सुखराम , लकी, प्रितेश,फेकनु,पंचूराम,तुकाराम साहू के साथ भाजपा मंडल के दयालु गाड़ा,साधना सौरज,नागेंद्र वर्मा,मुकुंद मेश्राम,प्रेम साधवानी सहित नगर के अन्य गणमान्य नागरीक उपस्थित थे।

Author Profile

Dipak Sahu
Dipak Sahuदीपक साहू (नवापारा-राजिम, गरियाबंद)
दीपक साहू, नवापारा-राजिम से उभरते हुए पत्रकार है, ये छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले, राजिम-नवापारा की स्थानीय न्यूज़ और घटनाये प्रकाशित करते है।