दिनांक : 29-Apr-2024 10:20 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

पुरुषोत्तम श्रावण मास में शिव पूजन एवं रुद्राभिषेक का विशेष महत्व – पं. पदुम शास्त्री

21/07/2023 posted by Dipak Sahu Rajim Nawapara, Vishesh Lekh    

यह श्रावण मास इस समय बहुत ही श्रेष्ठ है  पंडित पदुम पांडेय काली मंदिर नवापारा वाले बताते हैं की 19 वर्ष बाद ऐसा संयोग बना है जो हर कामना को सिद्धी प्रदान करने वाला है 18से 16जुलाई तक अधिक मास रहेगा,शास्त्र में वर्णित है कि अधिक मास में जो व्यक्ति हरि और हर दोनों (महादेव और भगवान विष्णु) की आराधना करता है, उसे अश्वमेघ यज्ञ के बराबर फल मिलता है। इस काल में अपने सारे शुभ नए कार्य छोड़ कर भगवान की आराधना और दान में लगाना चाहिए। नियमित रूप से शिव पर जर्लापण करें। सोमवारी का व्रत करें।

आपने परिवार की रक्षा सुरक्षा हेतू अलग अलग दिन में शिव पूजन का महत्व है बन सके तो आपने घर मे पार्थिव शिव लिंग बना के रुद्राभिषेक कराए मंदिर में भी करा सकते है

सोमवार को अभिषेक करने से घर परिवार में शान्ति मिलती है चंद्रमा शुभ फल प्रदान करते हैं ।

मंगलवार को भूमि से जुड़ी विघ्न बाधा दूर एवम मंगल शान्ति होती है।

बुधवार को हरी और हर की पूजन अभिषेक से संतान सुख की कामना पूरी होती है एवम बच्चे दीर्घायु होते हैं ।

गुरुवार को  लक्ष्मी नारायण की कृपा होती है घर में सुख शांति होती वह।

शुक्रवार को अभिषेक करने से विवाह संतान भूमि मकान व्यापार में बाधा रूकावट यह सब बाधा दूर होती है शुक्र ग्रह अच्छी होती वह।

शनिवार को अभिषेक करने से अकाल मृत्यु टलता है बड़े से बड़े रोगों को दूर करने वाली हैं रूद्राभिषेक इस दिन दक्षिणेश्वर महादेव के नाम से अभिषेक करवाना चाहिए राहु केतु शनि महादशा को शान्त करती वह।

रविवार को अभिषेक कराने से राजभय मान सम्मान में कमी को दूर करते हैं बंधन मुक्त कराने वाली हैं सूर्य देव की विशेष कृपा होती है समस्त कष्टो से दूर करने वाली हैं।

नक्षत्रों का भी विशेष महत्व है

आद्रा हस्त मृगशिरा कृतिका श्रवण स्वाति हो तो अति उत्तम में शिव अति प्रसन्न होते हैं।

Author Profile

Dipak Sahu
Dipak Sahuदीपक साहू (नवापारा-राजिम, गरियाबंद)
दीपक साहू, नवापारा-राजिम से उभरते हुए पत्रकार है, ये छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले, राजिम-नवापारा की स्थानीय न्यूज़ और घटनाये प्रकाशित करते है।