दिनांक : 07-Jun-2023 11:09 PM   रायपुर, छत्तीसगढ़ से प्रकाशन   संस्थापक : पूज्य श्री स्व. भरत दुदानी जी
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

नवापारा-राजिम : हिन्दु नववर्ष पर होगा शोभायात्रा का आयोजन

20/03/2023 posted by Deepak Sahu Rajim Nawapara    

नवापारा-राजिम. नगर के दम्मानी कॉलोनी मे स्थानीय युवकों व मोहल्ले वासियो के सहयोग से हिन्दु नववर्ष के स्वागत की तैयारी बड़े जोरशोर से की जा रही है।मोहल्ले को भगवा ध्वज व पताका से सजाया जा रहा है साथ हि युवाओं द्वारा चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष के अवसर पर भव्य शोभायात्रा एवं श्री रामचंद्र जी महाआरती के आयोजन को लेकर प्रतिदिन बैठक एवं प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

Author Profile

Deepak Sahu
Deepak Sahuदीपक साहू (नवापारा-राजिम, गरियाबंद)
दीपक साहू, नवापारा-राजिम से उभरते हुए पत्रकार है, ये छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले, राजिम-नवापारा की स्थानीय न्यूज़ और घटनाये प्रकाशित करते है।