
परीक्षेत्र साहू समाज नवापारा नगर द्वारा तेली वंश की आराध्या माता कर्मा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सन्ध्या आरती के समय मंदिर परिसर को दीपों से सजाया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर साहू समाज के रमेश साहू,मेघनाथ साहू,प्रेमलाल साहू,छन्नू साहू,रविशंकर साहू,चन्द्रिका साहू,आलोक साहू,गोविंद साहू,रतिराम साहू,सुखराम साहू,दीपक साहू,लच्छी समाज सहित अन्य सामाजिक गण उपस्थित रहे।
माता कर्मा का जीवन परिचय
मां कर्मा भक्त शिरोमणी सेवा, त्याग, भक्ति समर्पण की देवी हैं। परम् आराध्य साध्वी भक्ति शिरोमणी मां कर्मादेवी देश-विदेश में सर्व साहू तेली समाज की आराध्य देवी कर्माबाई की गौरव गाथा जन-जन के मानस में श्रद्धा भक्ति के भाव से विगत हजारों वर्षो से चली आ रही है। इनका जन्म संवत् 1073 सन 101 7ई0 में पाप मोचनी एकादशी पर हुआ था।बाल्यावस्था से ही कर्मादेवी को धार्मिक कथा-कहानियां सुनने की अधिक रुचि हो गई थी। यह भक्ति भाव मन्द-मन्द गति से बढता गया। कर्मा जी के विवाह योग्य हो जाने पर उसका सम्बंध नरवर ग्राम के प्रतिष्ठित व्यापारी के पुत्र के साथ कर दिया गया।
पति सेवा के बाद कर्माबाई को जितना भी समय मिलता था वह समय भगवान श्री क्रष्ण के भजन-पूजन ध्यान आदि में लगाती थी।मां कर्माबाई के जीवन से आत्मबल, निर्भीकता, साहस, पुरूषार्थ, समानता और राष्ट्रभावना की शिक्षा मिलती है। वे अन्याय के आगे कभी झुकी नहीं। उन्होंने संसार के हर दुःख-सुख को स्वीकारा और डट कर उसका मुकाबला किया। गृहस्थ जीवन पूर्ण सम्पन्नता के साथ यापन कर नारी जाति का सम्मान बढ़ाया। अपनी भक्ति से साक्षात् श्रीकृष्ण के दर्शन किए और अपनी गोद में लेकर बालकृष्ण को अपने हाथों खिचड़ी खिलाई।
Author Profile

- दीपक साहू (नवापारा-राजिम, गरियाबंद)
- दीपक साहू, नवापारा-राजिम से उभरते हुए पत्रकार है, ये छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले, राजिम-नवापारा की स्थानीय न्यूज़ और घटनाये प्रकाशित करते है।
Latest entries
Raipur2023.03.21रायपुर मे हुआ धर्मसभा का आयोजन, कई राज्यों से संत पहुंचे
Rajim Nawapara2023.03.20नवापारा-राजिम : हिन्दु नववर्ष पर होगा शोभायात्रा का आयोजन
Rajim Nawapara2023.03.19नवापारा : माता कर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
Rajim Nawapara2023.02.27नवापारा : आज बीरज मे होरी रे रसिया, नगर में हुआ श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन, होली गीत मे झूमें श्रद्धालू