दिनांक : 20-Apr-2024 12:27 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

विशेष लेख : जर्मनी के हैनबर्ग यूनिवर्सिटी के लिए पूरे विश्व में एकलौता चयनित हुआ ग्राम रिसदा का चिराग

20/03/2023 posted by Naresh Ganshani Chhattisgarh, Vishesh Lekh    

बलौदाबाजार। शि़क्षा वह शेरनी का दूध है जो पीयेगा वही दहाड़ेगा यह कहावत आज सच साबित हुआ है। बलौदाबाजार जिला के एक छोटे से ग्राम रिसदा में गरीब परिवार में जन्में चिराग का, चिराग ने अपने ज्ञान के बदौलत आज जर्मनी के यूनिवर्सिटी हैनबर्ग मे पीएचडी के लिए चयनित हुआ है। माॅं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घनेश्वरी बंजारे एवं पिता राजकुमार बंजारे के तीन पुत्रों में से सबसे बड़े पुत्र चिराग बंजारे का चयन इंस्टीट्यूट जर्मन इलेक्ट्रान सिंक्रोट्राॅन में हुआ है। जो पुरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

बचपन से ही मेघावी कक्षा पांचवी में चिराग ब.बाजार के सरस्वती शिशु मंदीर में 90 प्रतिशत के साथ पुरे जिले में टाप किया। इसके बाद कक्षा दसवी में शहर के शास्वत स्कूल मे मेरिट मे दसवां स्थान प्राप्त किया था तथा 2019 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंतर्गत रामजस काॅलेज से भौतिक शास्त्र प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण किया। चिराग ने 2022 में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से भौतिक शास्त्र से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है।

जिसके बाद उनका चयन जर्मनी की यूनिवर्सिटी हैनबर्ग के लिए हुआ है। संवादाता से चर्चा मे चिराग ने बताया कि उनका चयन मास्टर थीसीस तथा ऑनलाइन हुए इन्टरव्यू के आधार पर हुआ है। जिसमें पूरे विश्व मे से केवल 32 लोगो में से इनका चयन हुआ। चयन पश्चात पुरे परिवार में खुशी है।

पढ़ाई के लिए छोड़ी पोस्टमैन की नौकरी

चिराग ने बताया कि उनका नौकरी जिले के पलारी ब्लाक में पोस्टमैन के रूप में ₹10000 मासिक वेतन पर था और 1 साल कार्य किए हैं लेकिन पढ़ाई के प्रति समर्पित व वैज्ञानिक बनने के जुनून में इन्होंने अपनी नौकरी को भी छोड़ कर केवल पढ़ाई के समर्पित रहे।

सरकार से नहीं मिली सहायता चिराग के पिता

चिराग के पिता श्री राजकुमार बंजारे ने बताया कि 23 जनवरी के दिन जिले के ग्राम पुरैना खपरी में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी भेंट मुलाकात के दौरान आए हुए थे इसी दौरान उनसे हमारी मुलाकात हुई और उन्होंने उन्हें जर्मनी भेजने के लिए ₹400000 देने का आश्वासन दिया था किंतु उनका आश्वासन आज तक पूरा नहीं हुआ है।

चिराग की मां धनेश्वरी ने बताया पढ़ाई के प्रति बेटे का ईमानदारी

गोंडवाना एक्सप्रेस के जिला संवाददाता ने चिराग की मां से चर्चा कर चिराग के पढ़ाई के विषय में जानना चाहा तो उनकी मां ने बताया चिराग पहली से पांचवी तक सामान्य बच्चे की ही तरह पढ़ाई कर रहा था लेकिन वह जैसी छवि साथियों में गया तो अपने पुस्तक को मेरे हाथों में देख कर मेरे से पूछता मां आप इस पुस्तक से जो भी मेरे से पूछो मैं आपको इसका उत्तर दूंगा और मां चिराग से पूछती तो चिराग एकदम सही उत्तर अपनी मां को देता चर्चा में मां आगे बताती है कि चिराग मोहल्ले में वह आसपास में खेलकूद में बढ़िया है साथ ही पढ़ाई के प्रति उनका रुझान ज्यादा रहा है वह हमेशा पढ़ाई मन लगाकर करता था चिराग का मन बचपन से ही वैज्ञानिक बनने का था और विदेश जाकर पढ़ने का था आज उनका सपना पूरा हुआ है मुझे खुशी है कि मेरा बेटा एक दिन वैज्ञानिक बनकर देश के लिए कार्य करेगा।

जानकारी अनुसार चिराग 5 किलोमीटर साईकिल चला कर जाता था स्कूल, बचपन से ही गांव से शहर 5 किलोमीटर की दूरी साईकल से तय कर रोज प्रतिदिन बगैर अब्सेंट किए हुए स्कूल जाता था और पढ़ाई के प्रति उनका जुनून ऐसा था कि बारिश होने पर रेनकोट पहनकर स्कूल जाता था इन्हीं जूनून के कारण आज मेरा बेटा जर्मनी जा रहा है यह बातें उनकी मां ने गोंडवाना एक्सप्रेस के जिला संवाददाता को बताया l वही समाजिक क्षेत्र व लोगों में जागरूकता के लिए भी पीछे नहीं है चिराग और अपने ही मोहल्ले के पांचवी से दसवीं तक के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता है पढ़ाता है और विगत 1 साल से चिराग रिसदा हायर सेकेंडरी स्कूल में जनभागीदारी समिति के माध्यम से दसवीं से बारहवीं तक के बच्चों को भी पढ़ाता है।

तीन भाइयों में सबसे बड़ा है चिराग के परिवार में हैं 5 सदस्य मम्मी पापा के साथ तीन भाई हैं चिराग तीनो भाई में सबसे बड़े हैं चिराग चिराग का उम्र अभी 25 वर्ष हो रहा है। गोंडवाना एक्सप्रेस बलौदाबाजार के जिला संवाददाता से चर्चा में चिराग ने अपनी इच्छा बताया की भौतिक के क्षेत्र में वैज्ञानिक बनना चाहते हैं साथ ही चिराग अभी बेसमेंट दोस्तों को विदेश में पढ़ाई के लिए मार्गदर्शन कर रहे हैं चिराग आगे भी अपने अन्य दोस्तों को समाज, राज्य और देश को मार्गदर्शन व प्रेरित करते रहेंगे।

Author Profile

Naresh Ganshani
Naresh Ganshaniनरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।