
नवापारा : माता कर्मा जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
परीक्षेत्र साहू समाज नवापारा नगर द्वारा तेली वंश की आराध्या माता कर्मा की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सन्ध्या आरती के समय मंदिर परिसर को दीपों से सजाया गया एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर साहू समाज के रमेश साहू,मेघनाथ साहू,प्रेमलाल साहू,छन्नू साहू,रविशंकर साहू,चन्द्रिका साहू,आलोक साहू,गोविंद साहू,रतिराम साहू,सुखराम साहू,दीपक साहू,लच्छी समाज सहित अन्य सामाजिक गण उपस्थित रहे।
माता कर्मा का जीवन परिचय
मां कर्मा भक्त शिरोमणी सेवा, त्याग, भक्ति समर्पण की देवी हैं। परम् आराध्य साध्वी भक्ति शिरोमणी मां कर्मादेवी देश-विदेश में सर्व साहू तेली समाज की आराध्य देवी कर्माबाई की गौरव गाथा जन-जन के मानस में श्रद्धा भक्ति के भाव से विगत हजारों वर्षो से चली आ रही है। इनका जन्म संवत् 1073 सन 101 7ई0 में पाप मोचनी एकादशी पर हुआ था।बाल्यावस्था से ही कर्मादेवी को धार्मिक कथा-कहानियां सुनने ...