दिनांक : 14-Sep-2024 01:57 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

नवापारा : हरिहर स्वामी आत्मानंद मे बढ़ाई गयी दस्तावेज जमा करने की अवधि

16/05/2023 posted by Dipak Sahu Rajim Nawapara    

स्थानीय हरिहर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय नवापारा मे सत्र 2023- 24 के लिए चयनित विद्यार्थियों के दस्तावेज जमा करने की तिथि 19 मई तक बढ़ाई गई है। विद्यालय के सूचना पटल पर चयन सूची  चस्पा कर दी गई है किंतु  कुछ पालकों ने  दस्तावेज जमा नहीं  किए थे  जबकि 15 मई अंतिम तिथि थी।

ऐसे पालक जिन्होंने अभी तक दस्तावेज  जमा नहीं किए हैं  उनकी सुविधा  और बच्चों के हित को ध्यान में रख कर  उन्हें 19 मई तक  एक अवसर और दिया जा रहा है । विद्यालय के सूचना पटल में चस्पा की गई सूची में अपने बच्चों के नाम देखकर 19 मई तक दस्तावेज जमा कर प्रवेश ले सकते हैं.उपरोक्त जानकारी प्राचार्य श्रीमती संध्या शर्मा ने दी.

Author Profile

Dipak Sahu
Dipak Sahuदीपक साहू (नवापारा-राजिम, गरियाबंद)
दीपक साहू, नवापारा-राजिम से उभरते हुए पत्रकार है, ये छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले, राजिम-नवापारा की स्थानीय न्यूज़ और घटनाये प्रकाशित करते है।