दिनांक : 28-Nov-2023 07:33 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

राजिम : हमर सियान हमर अभिमान का हुआ आयोजन, महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैस के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे हुआ कार्यक्रम

03/08/2023 posted by Dipak Sahu Rajim Nawapara    

नवापारा – राजिम।   हमर सियान हमर अभिमान मंच छत्तीसगढ़ एवं सर्व समाज छत्तीसगढ़ के द्वारा इंडोर स्टेडियम रायपुर रायपुर लोकसभा क्षेत्र से लगातार 7 बार सांसद रहे,त्रिपुरा एवं झारखंड के पूर्व व वर्तमान मे महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल श्री रमेश बैस के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

परीक्षेत्र साहू समाज नवापारा के प्रतिनिधि हुए शामिल किया सम्मान।

जिसमे प्रदेश भर से श्री बैस के चाहने वाले, साधु संत  एवं खासकर रायपुर लोकासभा से उनके शुभचिन्तक सम्मिलित हुए । कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ की पारम्परिक पोशाक मे सुसज्जित नर्तक दलो द्वारा पंथी,राउत नाचा एवं गोंडी नृत्य के साथ सबका स्वागत किया तत्पश्चात आरु साहू ने अपने स्वर से समा बाँधा ।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संतो ने श्री बैस की स्वच्छ छवि की प्रशंसा करते हुए उनको जन्मदिन की भी बधाई दी। श्री बैस ने भी जब कार्यक्रम को सम्बोधित करना प्रारम्भ किया तो अपने चित प्रतिचित अंदाज मे कहा राजनीति वह काजल की कोठरी है जहा से बेदाग हुए निकलना बहुत मुश्किल होता है। शायद यही कारण है की श्री बैस के चाहने वालो की संख्या जो इतने खराब मौसम मे भी उनके लिए आयोजित कार्यक्रम मे उपस्थित भिड़ देखने लायक थी।

प्रदेश भर से उनके चाहने वालों मे परीक्षेत्र साहू समाज के प्रतिनिधि  रमेश साहू,धनमती, मयाराम ,लच्छी राम ,दीपक साहू,चन्द्रिका ,लता साहू भी सम्मिलित हुए और श्री बैस को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया एवं जन्मदिवस की बधाई दिये।