
नवापारा – राजिम। हमर सियान हमर अभिमान मंच छत्तीसगढ़ एवं सर्व समाज छत्तीसगढ़ के द्वारा इंडोर स्टेडियम रायपुर रायपुर लोकसभा क्षेत्र से लगातार 7 बार सांसद रहे,त्रिपुरा एवं झारखंड के पूर्व व वर्तमान मे महाराष्ट्र के महामहिम राज्यपाल श्री रमेश बैस के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
परीक्षेत्र साहू समाज नवापारा के प्रतिनिधि हुए शामिल किया सम्मान।
जिसमे प्रदेश भर से श्री बैस के चाहने वाले, साधु संत एवं खासकर रायपुर लोकासभा से उनके शुभचिन्तक सम्मिलित हुए । कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ की पारम्परिक पोशाक मे सुसज्जित नर्तक दलो द्वारा पंथी,राउत नाचा एवं गोंडी नृत्य के साथ सबका स्वागत किया तत्पश्चात आरु साहू ने अपने स्वर से समा बाँधा ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संतो ने श्री बैस की स्वच्छ छवि की प्रशंसा करते हुए उनको जन्मदिन की भी बधाई दी। श्री बैस ने भी जब कार्यक्रम को सम्बोधित करना प्रारम्भ किया तो अपने चित प्रतिचित अंदाज मे कहा राजनीति वह काजल की कोठरी है जहा से बेदाग हुए निकलना बहुत मुश्किल होता है। शायद यही कारण है की श्री बैस के चाहने वालो की संख्या जो इतने खराब मौसम मे भी उनके लिए आयोजित कार्यक्रम मे उपस्थित भिड़ देखने लायक थी।
प्रदेश भर से उनके चाहने वालों मे परीक्षेत्र साहू समाज के प्रतिनिधि रमेश साहू,धनमती, मयाराम ,लच्छी राम ,दीपक साहू,चन्द्रिका ,लता साहू भी सम्मिलित हुए और श्री बैस को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया एवं जन्मदिवस की बधाई दिये।
Author Profile

- दीपक साहू (नवापारा-राजिम, गरियाबंद)
- दीपक साहू, नवापारा-राजिम से उभरते हुए पत्रकार है, ये छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले, राजिम-नवापारा की स्थानीय न्यूज़ और घटनाये प्रकाशित करते है।
Latest entries
Chhattisgarh20/09/2023मुख्यमंत्री मितान योजना से नागरिक घर बैठे पा रहे दस्तावेज
Chhattisgarh24/08/2023चंद्रयान -3 से छत्तीसगढ़ का चरौदा और भरत कुमार का छत्तीसगढ़ कनेक्शन
Chhattisgarh22/08/2023टिकट के दावेदारों मे चर्चित वीरेंद्र सिंह तोमर की केंद्रीय कृषि मंत्री के बेटे के साथ तस्वीर हुई वायरल
Rajim Nawapara22/08/2023नवापारा : स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश अध्यक्ष टहल राम साहू के हाथों से हुआ पूर्व सैनिकों का सम्मान