जिले में कोविड-19 टीकाकरण के लिए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, भगवानपुर रोड में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कोविड टीकाकरण से जुड़ी जानकारी के साथ ही टीकाकरण के लाभार्थियों को कोई समस्या होती है तो इस कंट्रोल रूम में कॉल कर के सहयोग लिया जा सकता है। यह कंट्रोल रूम चौबीसों घंटो कार्यरत रहेगा। यहां 3 पालियों में अलग-अलग डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है।
चौबीसों घंटे रहेगा संचालित, टीकाकरण से जुड़ी जानकारी अथवा समस्या होने पर कॉल कर ले सकेंगे सहयोग
कंट्रोल रूम का नंबर 07762-232668 और 07762-228000 है। कंट्रोल रूम में सुबह 8 से दोपहर 2 तक डॉ. दीप्ति गुप्ता (7647921193) और डॉ. रेणुका नायक (7647921146), दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे डॉ. सुधा पटेल (7647921173) और डॉ. दिनेश पटेल (7647921147), रात 8 से सुबह 8 बजे तक डॉ. हंसराम पटेल (7647921175) और डॉ. जितेंद्र पटेल (7647921184) की ड्यूटी लगाई गई है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के शुरुआती लाभार्थियों के लिए चौबीसों घंटों डॉक्टर्स तैनात है हम हर प्रकार की परिस्थति से निबटने के लिए तैयार हैं।
Author Profile
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
- Chhattisgarh11/11/2024पीएम जनमन योजना के तहत कमार जनजाति के लोग हुए शासन की योजनाओं से लाभान्वित
- Chhattisgarh11/11/2024जल जीवन मिशन : हर घर जल से बदलती गांवों की तस्वीर, 260 घरों में नल कनेक्शन दिए गए
- Chhattisgarh10/11/2024छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य के क्षेत्र में वरदान साबित हो रहे हैं आयुष्मान आरोग्य मंदिर
- Chhattisgarh10/11/2024बागबाहरा जंगल से रेस्क्यू कर सफेद पूंछ वाले बीमार गिद्ध की बचाई जान