दिनांक : 29-Mar-2024 07:54 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

रायगढ़ : कोविड-19 टीकाकरण हेतु सीएमएचओ कार्यालय में बना कंट्रोल रूम

17/01/2021 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh    

जिले में कोविड-19 टीकाकरण के लिए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, भगवानपुर रोड में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कोविड टीकाकरण से जुड़ी जानकारी के साथ ही टीकाकरण के लाभार्थियों को कोई समस्या होती है तो इस कंट्रोल रूम में कॉल कर के सहयोग लिया जा सकता है। यह कंट्रोल रूम चौबीसों घंटो कार्यरत रहेगा। यहां 3 पालियों में अलग-अलग डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है।

चौबीसों घंटे रहेगा संचालित, टीकाकरण से जुड़ी जानकारी अथवा समस्या होने पर कॉल कर ले सकेंगे सहयोग

कंट्रोल रूम का नंबर 07762-232668 और 07762-228000 है। कंट्रोल रूम में सुबह 8 से दोपहर 2 तक डॉ. दीप्ति गुप्ता (7647921193) और डॉ. रेणुका नायक (7647921146), दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे डॉ. सुधा पटेल (7647921173) और डॉ. दिनेश पटेल (7647921147), रात 8 से सुबह 8 बजे तक डॉ. हंसराम पटेल (7647921175) और डॉ. जितेंद्र पटेल (7647921184) की ड्यूटी लगाई गई है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के शुरुआती लाभार्थियों के लिए चौबीसों घंटों डॉक्टर्स तैनात है हम हर प्रकार की परिस्थति से निबटने के लिए तैयार हैं।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।