दिनांक : 30-Apr-2024 12:02 AM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

डायल 112: टाटा के साथ अनुबंध अगस्त में होगा ख़त्म, 500 करोड़ का टेंडर जारी

15/06/2023 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, Raipur    

छत्तीसगढ़ में पांच साल पहले पुलिस, फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य जैसी इमरजेंसी सेवा के लिए शुरू की गई सिंगल नंबर डायल-112 जैसी सुविधा अब नए सिरे से चलाई जाएगी। अब तक डायल-112 प्रदेश के केवल 11 जिलों में चल रही थी, जिसे सभी 33 जिलों में चलाने की तैयारी है। इस सेवा को अभी टाटा ग्रुप ऑपरेट कर रहा है, जिसका एग्रीमेंट अगस्त में खत्म होगा। इसलिए डायल-112 के लिए पुलिस ने 500 करोड़ का टेंडर जारी किया है।

छत्तीसगढ़ सरकार और टाटा का अनुबंध दो माह में खत्म हो जाएगा, इसलिए नए ऑपरेटर की तलाश की जा रही है। टेंडर में जो भी ऑपरेटर फायनल होगा, उसे सुविधा के हस्तांतरण की प्रक्रिया 12 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी। अभी डायल-112 का कंट्रोल रूम रायपुर के सिविल लाइन थाना परिसर में हैं।

यहीं से पूरा सिस्टम ऑपरेट हो रहा है। पुलिस का दावा है कि डायल-112 में फोन करने पर 10 मिनट के भीतर ही मदद के लिए पुलिस, स्वास्थ्य और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच जाती है। इस सिस्टम को मेंटेन करने में ही सालाना 100-120 करोड़ रुपए खर्च आता है। पिछले पांच साल से प्रोजेक्ट चल रहा है। हालांकि अफसरों का दावा है कि नए जिलों में शुरू करने से लागत कम हो जाएगी।

टेक्निकल बिड खुलेगी 22 को

टेंडर के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए 50 हजार रुपए में फॉर्म मिलेगा। जरूरी दस्तावेजों के साथ पांच करोड़ की डीडी जमा करनी होगी। टेक्निकल बिड खोलने के लिए पुलिस मुख्यालय में 22 जून को अफसर जुटेंगे। टेक्निकल बिड में पात्र कंपनियों को 22 जुलाई को फाइनेंशियल बिड में शामिल होने का मौका मिलेगा। दोनों बिड में पात्र होने के बाद नई कंपनी को वर्कऑर्डर जारी कर दिया जाएगा।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।