दिनांक : 19-Apr-2024 03:15 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

राजस्थान भाजपा में सीएम के चेहरे पर छिड़ी रार, कई दावेदार

12/10/2022 posted by Bishes Dudani Chhattisgarh    

राजनीतिक जानकारों की माने तो यह भाजपा का सीएम पद के चेहरे को लेकर छिड़ी रार है। यह भी किसी से छुपा नहीं है कि सतीश पूनिया के नेतृत्व या अध्यक्षता में हुई बैठकों से वे अक्सर नदारद रहती हैं। पार्टी कार्यकर्ता भी दबी जुबान में ही प्रदेश भाजपा के नेतृत्व पर सवाल खड़े करते रहते हैं। सीएम के पद के दावेदार तो गजेंद्र सिंह शेखावत भी बताए जाते हैं, लेकिन ये नाम यहीं सीमित नहीं हैं इनके अलावा केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया भी मुख्यमंत्री बनने की दबी चाहत रखते हैं। भाजपा में सीएम के चेहरे पर छिड़ी रार पर कांग्रेस ने भी कई मौकों पर चुटकी ली है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तो यहां तक कह दिय़ा कि भाजपा में तो 6-7 सीएम उम्मीदवार हैं।

केंद्रीय नेतृत्व फिर से दोहराएगा एकजुटता का पाठ

पार्टी की इस गुटबाजी को लेकर कई बार केंद्रीय नेतृत्व तक को हस्तक्षेप करना पड़ा है। अमित शाह अपने हाल के ही दौरों में पार्टी को यह कड़ा संदेश देकर गए हैं कि पार्टी में किसी तरह की गुटबाजी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लेकिन इसके अलावा वे सतीश पूनिया और वसुंधरा राजे की जमकर तारीफ कर डैमेज कंट्रोल भी करते हैं। तो वहीं अब ये भी अटकलें लगाई जा रही हैं जेपी नड्डा के प्रस्तावित राजस्थान दौरे के दौरान ये दोनों नेता फिर से गुटबाजी को किनारे रख एक साथ आ जाएं। लेकिन यह तो तय है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह का सिखाया हुआ एकजुटता का पाठ एक फिर से वे दोहराएं।

भाजपा का अंदरूनी कलह की अटकलें इस बाते से और तेज हो जाती हैं कि आज भी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राजस्थान प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह जयपुर में  भाजपा कार्यालय में कार्यसमिति की बैठक ले रहे हैं। अरुण सिंह 2 दिवसीय जयपुर के दौरे पर हैं। इस बैठक में वसुंधरा राजे को छोड़कर प्रदेश भाजपा के सभी बड़े नेता मौजूद हैं, बैठक में सह प्रभारी विजया राहटकर, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर समेत पार्टी पदाधिकारी प्रदेश कार्यालय में मौजूद है। इसके बाद पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और अभियानों को लेकर प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक प्रस्तावित हैं।

Author Profile

Bishes Dudani
बिशेष दुदानी रायपुर में निवास करते है, इन्होने ने Btech IT की डिग्री की है, वेब डेवलपमेंट और पत्रकारिकता में रूचि है। दैनिक इस्पात टाइम्स रायपुर एवं रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार है और गोंडवाना एक्सप्रेस में सह-संपादक/प्रबंधक की भुमिका निभा रहे है।