
बलौदाबाजार l मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार-भाटापारा मार्ग में बीती रात सड़क हादसे में दिवंगतजनों के परिवार को चार-चार लाख रूपए तथा घायलों को एक लाख रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने इस सड़क हादसे पर दुःख प्रकट करते हुए कहा है कि इस सड़क हादसे में दिवंगतजनों के परिवार की दुख की घड़ी में हम सब साथ हैं। इस सड़क हादसे में ग्यारह लोगों की मृत्यु हो गई है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को इस घटना के घायलों को इलाज की बेहतर से बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने और मृतकों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
घायलों की जानकारी लेने तत्काल जिला हॉस्पिटल पहुँचे कलेक्टर- एसपी
कलेक्टर रजत बंसल लगातार घायलों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को निर्देशित किए है। साथ ही वह स्वास्थ्य विभाग की टीम से सतत सम्पर्क में है। घटना की जानकारी मिलती ही तत्काल कलेक्टर रजत बंसल एवं पुलिस अधीक्षक दीपक झा देर रात जिला हॉस्पिटल पहुँचकर घायलों एवं पीड़ित परिवार जनों से मिलकर हाल चाल जाना। साथ ही उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। श्री बंसल ने सभी जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि बारात, सगाई,छट्टी से जैसे अन्य घरेलू कार्यक्रमों में आने जाने के लिए मालवाहक गाड़ियों का उपयोग ना करें। निर्धारित सवारी गाड़ी का ही उपयोग करे एवं सभी यातायात नियमों का अवश्य पालन करें।
Author Profile

- नरेश गनशानी (बलोदा बाजार, छत्तीसगढ़)
- नरेश गनशानी छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार से विख्यात पत्रकार है, ये गोंडवाना एक्सप्रेस पर बलोदा बाजार-भाटापारा जिले की क्राइम, इंडस्ट्री, संस्कृति आदि की खबरे प्रकाशित करते है।
Latest entries
Chhattisgarh2023.03.20विशेष लेख : जर्मनी के हैनबर्ग यूनिवर्सिटी के लिए पूरे विश्व में एकलौता चयनित हुआ ग्राम रिसदा का चिराग
Baloda Bazar2023.03.19बलौदाबाजार : आबकारी विभाग ने पकड़ी 3 लाख 50 हजार कीमती महुआ शराब सहित लाहन
Baloda Bazar2023.03.17बलौदाबाजार : कॉलोनाईजर नितेश शर्मा सहित कई लोगों पर नियमितीकरण के तहत जुर्माना लगा
Baloda Bazar2023.03.04बलौदाबाजार : झोलाछाप डॉक्टर ने काटी बच्चे की नस – प्रशासन ने जुबी दवाखाना किया सील