दिनांक : 28-Apr-2024 03:11 PM
Follow us : Youtube | Facebook | Twitter
Shadow

देखो बस्तर सीजन 2 का हुआ सफलतापूर्वक आयोजन

20/06/2023 posted by Priyanka (Media Desk) Chhattisgarh, Dantewada    

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान द्वारा  देखो बस्तर सीजन 2 बस्तर ऑन बाइक का आयोजन 18-20 जून 2023 तक किया गया। यह आयोजन छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड, जिला प्रशासन बस्तर एवं स्थानीय सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से किया। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ एवं सीमावर्ती राज्यों से 60 राइडर्स ने भाग लेकर बस्तर पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु मोटर सर्किट पूरा किया। समापन कार्यक्रम में बस्तर सांसद श्री दीपक बैज ने बस्तर की प्राकृतिक सुंदरता एवं सांस्कृतिक विरासत को बताते हुए राइडर्स को बस्तर को विश्व पटल तक पहुंचाने हेतु आग्रह किया। इस अवसर पर सीसीएफ श्री मोहम्मद शाहिद, कांगेर वैली नेशनल पार्क के संचालक श्री धमशील गणवीर सहित अन्य अधिकारी व बाईक राईडर उपस्थित थे।

कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान के निदेशक श्री धम्मशील गणवीर ने बताया कि बस्तर ऑन बाइक का मुख्य उद्देश्य राइडर्स के माध्यम से बस्तर की प्राकृतिक सुंदरता एवं पहुंच मार्ग, सड़के, सुविधाएं पर्यटकों को दिखाना है एवं पर्यटन को बढ़ावा देना है। राइडर्स 18 जून को दंतेश्वरी मंदिर जगदलपुर से देखो बस्तर राइड का प्रारंभ करते हुए कुरंदी, गुमलवाड़ा, कोलेंग होते हुए तीरथगढ़ पहुंचे। इसके बाद 19 जून को वे तीरथगढ़ से कटेकल्याण होते हुए दंतेवाड़ा, बारसूर, कोरलापल के रास्ते चित्रकोट पहुंचे। इस आयोजन के समापन समारोह में 19 जून को छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के द्वारा वेलनेस टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु एक कार्यशाला का भी आयोजन किया। जिसमें मास्टरशेफ विजय शर्मा ने मिलेट्स जैसे कोदो, कुटकी, रागी आदि के फायदे एवं पकवानों के बारे में बताए।

Author Profile

Priyanka (Media Desk)
Priyanka (Media Desk)प्रियंका (Media Desk)
"जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।