
बलरामपुर जिले के ग्राम सरगांवा एवं जगिमा के निवासियों को अब बिजली की आंख मिचौली से जूझना नहीं पड़ेगा, न ही इस क्षेत्र के गांव के बच्चों को पढ़ने के लिए बिजली की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि अब ग्राम सरगांवा और जगिमा में नए विद्युत ट्रांसफार्मर की स्थापना कर दी गई है।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान 4 मई को बलरामपुर जिले के ग्राम शंकरगढ़ में जन चौपाल लगाई थी, जहां उन्हें ग्रामवासियों ने बिजली की समस्या से उन्हें अवगत कराया था। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने चौपाल में ही पर ग्राम सरगांवा एवं जगिमा में बिजली की समस्या के निराकरण हेतु विद्युत ट्रांसफार्मर की स्थापना की घोषणा की थी। इसी घोषणा के परिपालन में उक्त गांवों में विद्युत ट्रांसफार्मर लगा दिया गया है।
यह गांव आदिवासी बाहुल्य है। यहां ट्रांसफार्मर लगने से दोनों गांव के लगभग 500-600 लोगों को लाभ होगा। ग्रामवासियों की वर्षों पुरानी मांग को मिनटों में पूरा करने पर उन्होंने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है। सरगांवा की सरपंच श्रीमती सरिता पैकरा ने कहा है कि पहले गांव में लो-वोल्टेज की समस्या थी, जिसके कारण हमें काफी परेशानी होती थी। अब एक अन्य ट्रांसफार्मर लगने से गांव में लो-वोल्टेज की समस्या नहीं है, ना ही बार-बार बिजली गुल होती है। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को बहुत-बहुत धन्यवाद देती हूं। जिन्होंने हमारी समस्याओं पर संवेदनशीलता से विचार करते हुए हमारी मांग की इतना जल्द पूरा किया।
Author Profile

- प्रियंका (Media Desk)
- "जय जोहार" आशा करती हूँ हमारा प्रयास "गोंडवाना एक्सप्रेस" आदिवासी समाज के विकास और विश्व प्रचार-प्रसार में क्रांति लाएगा, इंटरनेट के माध्यम से अमेरिका, यूरोप आदि देशो के लोग और हमारे भारत की नवनीतम खबरे, हमारे खान-पान, लोक नृत्य-गीत, कला और संस्कृति आदि के बारे में जानेगे और भारत की विभन्न जगहों के साथ साथ आदिवासी अंचलो का भी प्रवास करने अवश्य आएंगे।
Latest entries
Chhattisgarh2023.02.05खेलो इंडिया युथ गेम्स 2023: मध्यप्रदेश मे दिखेगा छत्तीसगढ़ के मल्लखम्ब खिलाड़ियो का दमखंब
Chhattisgarh2023.02.05सिरपुर महोत्सवः तीन दिन रहेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम
Chhattisgarh2023.02.05विशेष लेख : छत्तीसगढ़ में सिरपुर महोत्सव का है विशेष महत्व
Chhattisgarh2023.02.05विशेष लेख : राजिम माघी पुन्नी मेला आज से